Mumbai Murder Case man beaten to death in Malad by minor friend due to teasing ANN
Maharashtra Murder Case: मुंबई के मलाड इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई है. 20 वर्षीय युवक की डंडे और हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अनियंत हेमेंद्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताया है. बताया जा रहा है कि रात को अनियंत हेमेंद्र सिंह काम से घर लौट रहा था. नाबालिग दोस्त ने पहले डंडे से हमला किया और फिर युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक के सिर, पेट, छाती, हाथ पर हमलों का निशान पाया गया है.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. नाबालिग दोस्त वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर छानबीन शुरू की गई. सीसीटीवी से नाबालिग हमलावर की पहचान हो गई. पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को हिरासत में ले लिया.
चिढ़ाने के कारण भड़का नाबालिग
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाबालिग ने चिढ़ाने के कारण दोस्त की हत्या कर दी थी. दोनों में पहले भी विवाद हो चुका था. बेरहमी से हुई हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. मलाड पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा में मामला दर्ज किया है.
दोस्त की बेरहमी से कर दी हत्या
हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. जुवेनाइल कोर्ट ने सुनवाई के बाद नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया. बता दें कि अनियंत हेमेंद्र सिंह को नाबालिग के साथ मजाक करना जानलेवा साबित हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: आदित्य ठाकरे का शक, ‘CM को नीचा दिखाने के लिए सरकार के भीतर का ही कोई…’