Political Ruckus In West Bengal Over Ram Navami IPL Match Shift Kolkata To Guwahati BJP Counter Mamata Banerjee
Politics On Ram Navami: अगले महीने रामनवमी आने वाली है, उससे पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच सुरक्षा को देखते हुए कोलकाता में होने वाला आईपीएल मैच गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिक्योरिटी को लेकर हाथ खड़े कर दिए. मामले पर जमकर राजनीति हो रही है.
एक तरफ जहां बीजेपी ने रामनवमी के मौके पर बड़े आयोजन का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ पार्टी इस मौके पर सुरक्षा को लेकर ममता सरकार पर हमलावर भी है. रामनवमी से पहले ही बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियों के बीच पोस्टबाजी भी हो रही है. दरअसल पिछले साल रामनवमी के मौके पर ही पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़की थी, इसके बाद से बीजेपी टीएमसी को लगातार घेर रही है.
आईपीएल मैच ट्रांसफर को लेकर बीजेपी का ममता सरकार पर हमला
6 अप्रैल को आईपीएल का कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच ईडन गार्डन में मैच होना था, जो अब कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया. कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि रामनवमी के दिन शहर में अलग-अलग जगह पर शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं, जिसकी वजह से मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती. इस पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि अगर ममता सरकार सुरक्षा नहीं करा सकती तो उसे केंद्र से मदद मांग लेनी चाहिए थी.
शुभेंदु अधिकारी ने क्या कहा?
विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पिछली बार की तरह हम इस बार भी रामनवमी मनाएंगे. ये महाकुंभ के साल के साथ मेल खाता है और ये एक गौरवशाली वर्ष है. हम रामनवमी को बड़े पैमाने पर मनाएंगे. पुलिस से कहना है कि वो ममता बनर्जी के बिछाए जाल में न फंसे. लाखों हिंदू अपनी ताकत दिखाएंगे, रोक सको तो रोक लो. हिंदुस्तान में हिंदू ही राज करेगा और जो हिंदू हित में काम करेगा वो बंगाल में राज करेगा. सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20000 से अधिक जुलूस निकाले जायेंगे.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
सीएम बनर्जी ने कहा, एक दिन के लिए कोई इंसान झगड़ा लगाकर चला जाएगा लेकिन जब आग लगेगी तो वो नहीं रहेंगे. हम तो आग नहीं चाहते हैं, वो तो खाना बनाने के लिए होती है.
ये भी पढ़ें: ‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा, …तो बांग्लादेश बन जाएगा बंगाल’, ममता बनर्जी पर भड़के सुवेंदु अधिकारी