पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की English में ये बहस रुला देगी! देखें Video

पाकिस्तानी पत्रकार औ पुलिसवाले की बातचीत का वीडियो वायरल.
भाई साहब इतनी गजब की अंग्रेजी अगर शेक्सपीयर ने सुनी होती है तो उनका भी सिर चकरा गया होता. क्यों कि एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए. सवाल है कि टूटी-फूटी इंग्लिश (Pakistan English Viral Video) में हो रही अजब-गजब लड़ाई का ये वीडियो कहां का है? बता दें कि ये वीडियो पाकिस्तान का है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि टूटी-फूटी अंग्रेजी से अपनी भद्द पिटवाने वाले ये दोनों सख्स सम्मानित पद पर कार्यरत हैं.
अंग्रेजी को किया तार-तार
इनमें एक पत्रकार हैं. और दूसरा अंग्रेजी को तार-तार करने वाला शख्स पुलिस वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच दोनों ने इतनी खतरनाक अंग्रेजी बोली कि इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान में अंग्रेजी का सत्यानाश!
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिस वाले का ये वीडियो राजा मुनीब नाम के यूजर ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है. 1 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं. 17 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही साथ कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. कमेंट में लोग जमकर इन दोनों के मजे ले रहे हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की English में बहस रुला देगी #Pakistan | #ViralVideo pic.twitter.com/vmvBdARlPv
— NDTV India (@ndtvindia) March 19, 2025
संदीप नील नाम के यूजर ने लिखा- ‘कम से कम ये उनके क्रिकेटर्स से तो ज्यादा सही अंग्रेजी बोल रहे हैं.’
प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा- अंग्रेजी भी शर्मा गई.
कर्नल मयंक चौबे ने लिखा- गजब, इसे Podcast में प्ले करना चाहिए.