Sports

सौरभ के मर्डर के बाद भी बहन को फोन पर आ रहे थे मैसेज, शातिर मुस्कान ने रची थी खौफनाक साजिश


Meerut Murder News : छह मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की बहन चिंकी को भाई के नंबर से एक व्हाट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह होली के लिए मेरठ में रहेंगी, जिस पर उसने हां में जवाब दिया. मैसेज में ये भी कहा गया था कि मैं बाहर हूं और होली के बाद वापस आऊंगा. चिंकी को तब तक पता भी नहीं था कि उनका भाई जिसके फोन से मैसेज आ रहे थे, वह मर चुका है और उसके शरीर के टुकड़े सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में दफना दिए गए हैं.

सौरभ अपने परिवार का फोन नहीं उठा रहा था

बता दें कि सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या की. मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश करके उसकी हत्या की और फिर शव के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डाले और सीमेंट से भर दिया. मर्चेंट नेवी अधिकारी के परिवार को जब ये मैसेज मिल रहे थे, उस समय वह उनका फोन नहीं उठा रहा था. बेटे के साथ क्या हुआ होगा, इसकी चिंता में ही परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस ने मुस्कान और साहिल को अरेस्ट किया तो उनके संबंधों और सौरभ की क्रूर हत्या की खौफनाक कहानी सामने आई.

Latest and Breaking News on NDTV

लंदन से 24 फरवरी को ही लौटा था सौरभ

सौरभ राजपूत जो काम के सिलसिले में लंदन में था, वह 24 फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर आया था. वह उसी किराए के घर में रहता था, जहां वह और मुस्कान अपने परिवार से मतभेद के बाद रहने चले गए थे. कुछ दिनों तक वह अपनी बेटी को स्कूल ले जाता हुआ देखा गया. जब वह कुछ दिन तक नहीं दिखा तो मुस्कान से पूछा गया कि वह कहां है, तो उसने बताया कि कुछ समय के लिए वह पहाड़ों पर गया है, लेकिन इतने भयावह सच की कल्पना किसी ने नहीं की थी. मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया था.

बहन चिंकी को सौरभ के नंबर से ये मैसेज आए

NDTV के पास चिंकी को सौरभ के नंबर से मिले व्हाट्सएप मैसेज हैं. 6 मार्च को एक मैसेज में पूछा गया कि क्या चिंकी होली के लिए मेरठ में होगी. जब उसने हां कहा तो जवाब मिला कि मैं बाहर गया हुआ हूं और त्योहार के बाद ही वापस आऊंगा. दो दिन बाद 8 मार्च को बहन ने पूछा कि क्या वह अपनी बेटी को अपने साथ नहीं ले गया. जवाब मिला कि जहां वह गया है, वहां का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस है और वह उसे ले जाता तो वह बीमार हो जाती. चैट में होली की शुभकामनाएं दी गईं. होली के अगले दिन 15 मार्च को चिंकी ने पूछा कि सौरभ कब लौटोगे, क्योंकि वह जाने वाली थी. जवाब मिला कि उसने एक पार्टी की योजना बनाई है और उसे पता नहीं कब तक लौट पाएगा. इसके बाद चिंकी भाई को कहती है कि वह एन्जॉय करे. इसके बाद 16 मार्च को चिंकी ने सौरभ से बात करने के लिए व्हाटसऐप कॉल किया. कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. अगले दिन चार कॉल का जवाब नहीं मिला. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

Latest and Breaking News on NDTV

सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए

पूछताछ के दौरान पता चला कि सौरभ की हत्या के तुरंत बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए थे. वे उसका फोन साथ ले गए और उसके दोस्तों और परिवार को गुमराह करने के लिए उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे.मैसेज का जवाब भी दिया गया ताकि किसी को शक न हो, लेकिन फोन न उठाने ने उनकी पोल खोल दी.

मुस्कान ने अपने मां-बाप को बताया- उसने सौरभ को मार दिया है

मुस्कान और साहिल सोमवार को मेरठ लौट आए थे. उसके माता-पिता ने NDTV को बताया कि लौटने के कुछ समय बाद मुस्कान घर गई और उन्हें बताया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी है. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए. उसने हमसे कहा, ‘मम्मी, हमने सौरभ को मार दिया है’ तब तक सौरभ के परिवार ने मामला दर्ज करा दिया था. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में ले लिया और उनसे तब तक पूछताछ की जब तक उन्होंने जघन्य अपराध कबूल नहीं कर लिया.

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि सौरभ के शरीर के अंग सीमेंट से भरे ड्रम में हैं और उन्होंने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. पुलिस को अब शव के टुकड़ों को बरामद करने का चुनौतीपूर्ण काम करना था, एक व्यक्ति ने हथौड़े और छेनी से कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं आया. आखिरकार एक ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया गया. सौरभ के शव के टुकड़े बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. 

सौरभ ने 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी

पोस्टमार्टम के बाद सौरभ का शव उसके घर पहुंच गया है. मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ ने 2016 में मुस्कान से लवमैरिज शादी की थी. अपनी पत्नी के साथ ज़्यादा समय बिताने के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी, हालांकि प्रेम विवाह और नौकरी छोड़ने का उसका अचानक फैसला उसके परिवार को पसंद नहीं आया. इससे घर में कलह पैदा हो गई और सौरभ ने घर से बाहर निकलने का फैसला कर लिया, लेकिन परिवार को नहीं पता था कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा.

हत्या के पीछे वजह नशे की लत तो नहीं

इस मामले में पुलिस ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन मुस्कान के माता-पिता ने नशे की लत की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि मुस्कान और साहिल नशे में थे और उन्होंने सौरभ की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उनकी मुलाकातों को रोक देता. उसने हमें बताया कि उसके दोस्त (साहिल) को डर था कि सौरभ उन्हें नशा नहीं करने देगा.

सौरभ अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था

मुस्कान की मां कविता ने बताया कि सौरभ ने हमेशा पत्नी का साथ दिया. जब वह लंदन के लिए रवाना हुआ तो हमने उससे कहा कि वह हमारे साथ रह सकती है. मुस्कान अपनी आजादी में कोई प्रतिबंध नहीं चाहती थी. इसमें सौरभ ने उसका साथ दिया. जब वह लंदन में था तो हमारी बेटी का करीब 10 किलो वजन कम हो गया. हमें लगा कि पति से दूर है तो परेशान होगी. हमें नहीं पता था कि साहिल उसे ड्रग्स लेने के लिए मजबूर करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सौरभ को मुस्कान और साहिल के रिश्ते के बारे में पता था, मगर बेटी की वजह से था चुप

ये भी जानकारी मिली है कि सौरभ को मुस्कान और साहिल (जो कि उसका दोस्त था) के बीच के संबंध के बारे में 2019 से ही पता था. उसने तलाक के बारे में भी सोचा था, लेकिन अपनी बेटी के भविष्य के लिए वह पीछे हट गया था. छह साल की बच्ची मुस्कान के माता-पिता के साथ है. उन्होंने कहा है कि सौरभ के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. मुस्कान की मां कविता ने कहा कि उसने (सौरभ)ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया. अपने माता-पिता और करोड़ों की संपत्ति को छोड़ और उसने उसी को मार डाला. वह हमारा भी बेटा था. यह पूछने पर कि वे बेटी के लिए क्या सजा चाहते हैं तो दंपति ने नम आंखों से कहा कि उसे फांसी पर लटका देना चाहिए क्योंकि उसने जीने का अधिकार खो दिया है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *