News

इजरायल ने गाजा में बरसाया कहर तो भारत ने जताई चिंता, कर दी ये बड़ी मांग


मीडिल ईस्ट में सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत के बीच इजरायल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक किया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कहा कि गाजा पर हवाई हमले सिर्फ शुरुआत हैं और युद्ध विराम के लिए सभी बातचीत युद्ध के दौरान ही होंगी. उन्होंने कहा कि इजरायल हमास से अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए और भी तेज हमला करेगा. इस बीच गाजा के हालातों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

गाजा की स्थिति पर भारत ने जताई चिंता

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने गाजा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “यह जरूरी है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए. हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं.” इजरायली सेना के पिछले 24 घंटों के दौरान हमलों में हमास सरकार के सबसे बड़े नेता एस्साम दीब अब्दुल्ला अल-दलिस को भी मारा गया है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च 2025) को गाजा में अब तक सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए. इस हमले के बाद हमास के प्रवक्ता ने अमेरिकी दूत के युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने फिर से हमले शुरू कर दिए. हमास इजरायल के साथ युद्ध विराम समझौते को जारी रखना चाहता था.”

इजरायल ने दावा किया है कि वह हमले की प्लानिंग कर रहे आतंकियों को निशाना बना रहा है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे. हमास का कहना है कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *