News

rahul gandhi ECI ink Aadhaar with voter IDs should publicly share entire electoral photo rolls of Maharashtra 2024 election


Rahul Gandhi On ECI: कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मतदाता सूची में हेरफेर और डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर है. इस बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. ECI ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए यूआईडीएआई और उसके विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श जल्द शुरू होगा. इस लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस इन मुद्दों को उठाती रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वह आधार को मतदाता पहचान-पत्रों से जोड़ेगा. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल लगातार मतदाता सूचियों के मुद्दे उठाते रहे हैं, जिसमें असामान्य रूप से मतदाता सूची में अधिक लोगों का नाम जोड़ना, डुप्लिकेट मतदाता पहचान-पत्र समेत कई मुद्दे शामिल हैं.”

गरीबों को हो सकती है समस्या- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आधार से डुप्लिकेट वोटर आईडी नंबर की समस्या हल हो सकती है, लेकिन सबसे गरीब और सबसे अधिक वंचित लोगों को आधार लिंक करने की प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. भारत के निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी भारतीय अपने मताधिकार से वंचित न रहे और गोपनीयता संबंधी चिंताओं का समाधान करना चाहिए.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि पांच महीने के भीतर राज्य की मतदाता सूची में 39 लाख से ज्यादा मतदाता जोड़े गए. उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि हमें महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी सेंट्रलाइज्ड और फाइनल लिस्ट चाहिए, जिस पर लोकसभा और विधानसभा में वोटिंग हुई है. अब चुनाव आयोग के फैसले के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपनी मांगें दोहराई है.

राहुल गांधी ने रखी ये मांगें

कांग्रेस सांसद ने कहा, “अब जबकि चुनाव आयोग ने इस समस्या को स्वीकार कर लिया है तो मैं अपनी पिछली मांग दोहराता हूं कि उसे नामों को जोड़ने और हटाने के मुद्दे पर भी ध्यान देना चाहिए. इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के पूरे मतदाता सूची की फोटो को सार्वजनिक रूप से शेयर करके करनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: Political Controversy: ‘राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी’, USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *