fierce fire broke out in Ponta Gujjars15 huts burnt Two goat kids burnt alive ann
Himachal Pradesh Fire: माजरा क्षेत्र के समीप गुर्जरों के डेरे में सोमवार (17 मार्च) को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे उनके आशियाने समेत घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के आगे वे असफल रहे. इस दर्दनाक हादसे में दो बकरी के बच्चे जिंदा जल गए, जबकि एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह राख हो गई.
मौके पर पहुंचा अग्निशमन विभाग
गांव वालों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज हवा और आग की लपटों के कारण स्थिति बेकाबू हो गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक गुर्जरों का पूरा सामान जलकर नष्ट हो चुका था.
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
क्या कहा नायब तहसीलदार ने
नायब तहसीलदार ने कहा कि गुर्जरों के डेरे में रहने वाले परिवारों का कहना है कि इस आगजनी में उनका सब कुछ खत्म हो गया है. उनके पास अब सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं बची. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द राहत और मुआवजा दिया जाए.
पीड़ित परिवारों की गुहार
गुर्जरों के डेरे में रहने वाले परिवारों ने कहा कि इस अग्निकांड में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया है. अब तो उनके पास सिर ढकने के लिए छत भी नहीं बची है. ऐसे में पीड़ित परिवारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द राहत और मुआवजा राशि दी जाए, ताकि वे फिर से अपने घरों को बना सकें.
वहीं, इस पीड़ित परिवारों के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. ऐसे में पीड़ितों को अब सरकारी मदद का इंतजार है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 बजे अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गुर्जरों के डेरे जलकर राख हो गए थे. जिससे दर्जनों परिवार बेसहारा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब में हिमाचल की बसों को रोककर लगाए खालिस्तानी नारे? जय राम ठाकुर ने उठाया मुद्दा