Rahul Gandhi Holds Meeting With Congress Leaders From Haryana On Lok Sabha Elections 2023
Lok Sabha Elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में खरगे और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान और कई अन्य नेता मौजूद थे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ”लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक हुई. बीजेपी की डबल इंजन सरकारों ने हरियाणा की 2.5 करोड़ जनता को विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी हरियाणा में जनता से जुड़े मुद्दे लगातार उठा रही है.” खरगे ने कहा, ”हम हरियाणा के हर वर्ग- किसान, जवान, युवा, खेत-मज़दूर, महिलाओं, दलित, पिछड़े वर्ग और छोटे व्यापारी, सभी की भलाई के लिए सजग हैं. हरियाणा में सद्भाव और शांति क़ायम रहे. सभी समुदाय मिलकर रहें. यह राज्य फ़िर से तरक़्क़ी की ओर अग्रसर हो, हर एक कांग्रेस नेता और आम कार्यकर्त्ता इसके लिए संघर्षशील हैं.”
योग्यता के आधार पर दिया जाएगा मौका- हुड्डा
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि संगठन में योग्यता के आधार पर लोगों को स्थान दिया जाएगा. बाबरिया ने कहा कि संगठन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नूंह जाएगा, जहां सभी समुदायों से मिलेगा. व बता दें कि कांग्रेस नूंह में हुई हिंसा को प्रमुखता से उठा रही है. कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल नूुंह में पीड़ितों से मुलाकात करेगा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.
ये भी पढ़ें- Nuh Violence: कल नूंह का दौरा करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों से मिलेंगे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा