News

'पुतिन भी खत्म करना चाहते हैं लड़ाई लेकिन…', युद्ध विराम को लेकर बोले रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी



<p style="text-align: justify;">व्लादिमीर पुतिन के शीर्ष सहयोगी ने मंगलवार (18 मार्च) को कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन में संभावित युद्धविराम की उम्मीद नहीं खोई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित फोन कॉल से कुछ घंटे पहले मंगलवार को यह बयान सामने आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुतिन के सहायक यूरी उशाकोव ने कोमरसेंट से कहा, ‘युद्ध विराम प्रस्ताव को एक सप्ताह हो गया है और हम क्या देख रहे हैं? इतिहास में रूसी क्षेत्र पर एपीयू ड्रोन का सबसे शक्तिशाली हमला, फिर एक और हमला लेकिन हम उम्मीद नहीं खो रहे हैं. हम हर चीज से चिपके हुए हैं. अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति को एक-दूसरे से बात करने की जरूरत है’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’11 मार्च को सऊदी अरब में हुई थी वार्ता'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शीर्ष अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की मॉस्को यात्रा के बाद दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई. 11 मार्च को सऊदी अरब में वार्ता के बाद यूक्रेन ने 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. 13 मार्च को विटकॉफ ने पुतिन के साथ मॉस्को में बातचीत की और उनकी राय जानी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’रूस शत्रुता खत्म करने पर सहमत'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘रूस शत्रुता खत्म करने पर सहमत है लेकिन कई अन्य बारीकियों पर भी सहमत होना जरूरी है’. ट्रंप को भरोसा है कि मॉस्को 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमत होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">रूस ने सोमवार को पुष्टि की थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष पुतिन के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत होगी. सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा, ‘हां मंगलवार के लिए ऐसी बातचीत की तैयारी की जा रही है’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>12 फरवरी को हुई थी ट्रंप-पुतिन की फोन वार्ता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति से बातचीत की योजना बना रहे हैं. दोनों राष्ट्रपतियों के बीच आखिरी टेलीफोन वार्ता 12 फरवरी को हुई थी. डेढ़ घंटे की चर्चा के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने यूक्रेनी मुद्दे के साथ-साथ दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी चर्चा की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/dri-reveals-that-ranya-rao-and-traun-raju-made-26-trips-to-dubai-during-smuggled-gold-2906804">गोल्ड स्मगलिंग केस में नए शख्स की एंट्री, जानें कौन है तरुण, जिसके साथ 26 बार दुबई गई रान्या राव</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/UQw80STPEc0?si=afLWCYK-mNfkxnD0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *