Sambhal Neja Mela police closed the place where the shield was buried and issued warning ann
Sambhal Neja Mela: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन और पुलिस ने महमूद गजनवी के भांजे और सैन्य कमांडर सैयद सालार मसूद गाजी की याद में वार्षिक ‘नेजा मेले’ के आयोजन को अनुमति देने से इनकार कर दिया. मंगलवार को मेला से सप्ताह पूर्व ढाल गाड़ने वाली जगह को पुलिस और प्रशासन बंद करा रहा है. पुलिस ने मेले के आयोजन को देशद्रोह बताया.
संभल पुलिस ने ‘नेजा मेला’ समिति से स्पष्ट किया कि ‘देश को लूटने वाले’ व्यक्ति की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. ‘नेजा मेला’ कमेटी के सदस्य सोमवार को कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र से मिले, जहां अधिकारी ने साफ शब्दों में सालार मसूद गाजी के नाम पर मेले के आयोजन को अनुमति देने से इनकार कर दिया.
ढाल गाड़ने को लेकर एक स्थान पर गड्डा बना हुआ था. पुलिस और प्रशासन ने गड्डा बंद करा कर ढाल नहीं गाड़ने देने की चेतावनी दी. मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. सोमवार को भी एएसपी ने चेतावनी दी थी कि देश के लुटेरे की याद में नेजा मेला नहीं लगाने दिया जाएगा. उन्होंने कमेटी के लोगों से स्पष्ट किया कि इतिहास गवाह है वह (मसूद गाजी) महमूद गजनवी का सेनापति था, जिसने सोमनाथ को लूटा और कत्लेआम किया.
सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? सांसद इमरान मसूद बोले- मां शाकुंभरी देवी के…
क्या बोले अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि किसी लुटेरे की याद में किसी भी तरह का मेले का आयोजन नहीं होगा. नगर ‘नेजा मेला’ कमेटी के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूरी ने पत्रकारों से कहा कि यहां पर सैकड़ों वर्ष से मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस वर्ष पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया कि सालार मसूद गाजी आक्रांता थे और उनकी याद में मेले का आयोजन नहीं होगा.
शाहिद हुसैन ने कहा कि हम वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, “हमने मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी क्योंकि मसूद गाजी लुटेरा और हत्यारा था इसलिए उसकी याद में कैसे मेला का आयोजन किया जा सकता है.”