News

Seema Haider Sachin Meena Ayodhya Vrindavan Yatra Yogi Adityanath Spiritual Journey Hindu Culture


Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के घर खुशियों की किलकारियां गूंज उठी हैं. उन्होंने मंगलवार (18 मार्च) सुबह ग्रेटर नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. बेटी के आगमन से सीमा और सचिन मीणा का परिवार बेहद खुश है और घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. इस खुशी के मौके पर परिवार और आसपास के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

सीमा हैदर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह महाकुंभ के भव्य आयोजन में शामिल नहीं हो पाई जिसका उन्हें बेहद अफसोस है. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के चलते वह वहां नहीं जा सकी, लेकिन उनकी ओर से उनके भाई डॉक्टर एपी सिंह ने गंगा में दूध चढ़ाने की रस्म पूरी की. इस दौरान सीमा ने वीडियो कॉल के जरिए गंगा मां के दर्शन किए और आयोजन की भव्यता को महसूस किया. साथ ही उन्होंने महाकुंभ को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव बताया.

अयोध्या और वृंदावन जाना चाहती है सीमा 

सीमा ने ये भी बताया था कि उनका सपना अयोध्या और वृंदावन की यात्रा करने का है. उन्होंने कहा कि वह अपने नवजात बच्चे के साथ इन पवित्र स्थलों के दर्शन करना चाहती हैं ताकि वहां की आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुयायियों से रिक्वेस्ट किया था कि वे उनके होने वाले बच्चे के नाम के लिए सुझाव दें जिससे वह अपने बच्चे का एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम चुन सकें.

सीमा हैदर ने की थी योगी सरकार की तारीफ

सीमा हैदर ने यूपी सरकार खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा था कि महाकुंभ का आयोजन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम है. उन्होंने सोशल मीडिया पर महाकुंभ के अलग-अलग आयोजन देखे और इसे सनातन धर्म को मजबूत करने वाला बताया था. सीमा का कहना था कि इस तरह के आयोजन भारत की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक अहम माध्यम हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *