News

Kannada actress Ranya Rao gold smuggling case her DGP rank step father K Ramachandra Rao was questioned


Ranya Rao Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले में पकड़े जाने के बाद डीजीपी रैंक के अधिकारी और उनके सौतेले पिता के. रामचंद्र राव से सोमवार (17 मार्च, 2025) को पूछताछ की गई. के. रामचंद्र राव का बयान कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता की अगुवाई वाली जांच टीम ने दर्ज किया.

कर्नाटक सरकार ने गौरव गुप्ता के नेतृत्व में एक पैनल का गठन किया था ताकि ये जांच की जा सके कि राव अपनी सौतेली बेटी की गतिविधियों में शामिल थे या नहीं.

‘2 दिनों में कर्नाटक सरकार को रिपोर्ट सौंपने की संभावना’

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर रिपोर्ट कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना है. सरकार ने समिति को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

इस महीने की शुरुआत में ही कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कथित तौर पर भारी मात्रा में सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, उन्होंने अधिकारियों से बचने के लिए बड़ी मात्रा में सोना अपने शरीर पर बांध लिया था. 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं.

20 से ज्यादा बार रान्या राव ने की दुबई की यात्रा

इसके बाद रान्या राव के आवास पर तलाशी में 2.06 करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गईं. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी. रान्या राव ने इस मामले से बचने के लिए अपने प्रभाव का भी इस्तेमाल किया. अधिकारियों के मुताबिक, वो पिछले एक साल में 2 दर्जन बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं.

रान्या राव के सोना तस्करी मामले में पकड़े जाने के बाद उनके सौतेले पिता ने उनसे दूरी बना ली थी. 10 मार्च को कर्नाटक सरकार ने रान्या की कथित सोने की तस्करी गतिविधियों में राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:

‘बांग्लादेश की हसीना पसंद, लेकिन भारत का हुसैन नहीं’, वक्फ बिल के खिलाफ धरने में किसने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *