Delhi Health Minister Dr Pankaj Kumar inspected Dr Sanjay Gandhi Hospital located in Mangol Puri ANN
Delhi Latest News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने मंगोलपुरी स्थित डॉ. संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल में कई कमियां पाईं और कहा कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द दूर करेगी. उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है और इसे लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय रूप से काम कर रही है.
अस्पताल में क्या खामियां मिलीं?
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वच्छता, दवा आपूर्ति और मरीजों के इलाज से जुड़ी कई खामियां सामने आईं. कई मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी और सुविधाओं की बदहाली को लेकर शिकायतें कीं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
निरीक्षण के बाद डॉ. पंकज कुमार ने कहा, “दिल्ली सरकार का पहला संकल्प है कि राजधानी के हर नागरिक को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. अस्पतालों में जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. हमारी सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य नीति
दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण और मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाएं चलाई हैं. राजधानी के कई सरकारी अस्पतालों में नई तकनीक और आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. हालांकि, अभी भी कई अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है, जिसे सरकार तेजी से सुधारने की कोशिश कर रही है.
जनता को मिलेगा फायदा
स्वास्थ्य मंत्री के इस दौरे से साफ हो गया है कि सरकार राजधानी के अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए गंभीर है. मंगोलपुरी इलाके के लोगों को उम्मीद है कि इस निरीक्षण के बाद अस्पताल की स्थिति में जल्द सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. सरकार के इस कदम से यह भी साफ हो गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले समय में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की तस्वीर बदल सकती है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान से आए सेंधमारों ने उड़ाए थे 60 लाख के जेवरात, हाई-प्रोफाइल चोरी में चार आरोपी गिरफ्तार