Hathras Rajneesh Professor PC Bagla Degree College has been accused of raping girl students ANN
Hathras News: उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला हमेशा चर्चा में रहता है, कभी अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए तो कभी ऐसे मामलों के लिए जो समाज को शर्मसार कर देते हैं. एक बार फिर हाथरस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है. जिसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण और उनका अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है.
आरोपी प्रोफेसर रजनीश, जो इस कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर और भूगोल विभाग के अध्यक्ष हैं, बीते 20 वर्षों से छात्राओं का शोषण कर रहे थे. वह छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने और सरकारी नौकरी का लालच देकर उनके साथ घिनौने काम करते थे. इसके बाद वह उन छात्राओं के वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें धमकी देते कि अगर उन्होंने किसी से कुछ कहा, तो उनकी बदनामी कर देंगे. अब जब इस घिनौने कृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है, जिससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है.
नशीली दवा पिलाकर करता था घिनौना काम
पूरे मामले पर कॉलेज में पढ़ने वाली कई छात्राओं ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर रजनीश पिछले कई सालों से छात्राओं को ब्लैकमेल करके उनका शारीरिक शोषण कर रहे थे. जब भी कोई छात्रा विरोध करने की कोशिश करती, तो वे उसे बदनाम करने की धमकी देते. कई छात्राओं ने डर के मारे चुप्पी साध ली, लेकिन अब जब वीडियो वायरल हुआ, तो पीड़िताओं ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. कुछ छात्राओं ने बयान दिया कि प्रोफेसर परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर छात्राओं को अपने कमरे में बुलाते थे. वहां उन्हें नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर देते और फिर उनके साथ घिनौनी हरकतें करते. इसके बाद उनका वीडियो और फोटो खींचकर उन्हें बार-बार ब्लैकमेल करते.यह भी सामने आया है कि कॉलेज प्रशासन को इस मामले की जानकारी पहले से थी, लेकिन उन्होंने कभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया.
पीड़िता के द्वारा रजिस्ट्री ऑनलाइन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर ही पूरे मामले की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही जब यह मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और पुलिस प्रशासन के सामने आया, तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया. महिला आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया था कि प्रोफेसर छात्राओं का लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहा था, और अब जब वीडियो वायरल हो गया है, तो पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की टीम को सौंप दी.
कैसे उजागर हुआ प्रोफेसर का गंदा खेल?
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रोफेसर की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में प्रोफेसर को आपत्तिजनक अवस्था में देखा जा सकता है. यह वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया और पुलिस तक भी बात पहुंच गई. इसके बाद, कई छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया.
मामले में एक छात्रा ने कहा, “प्रोफेसर हमें अच्छे नंबर देने का झांसा देकर बुलाते थे और फिर गलत हरकत करते थे. अगर हम मना करते, तो हमारे नंबर काटने की धमकी देते थे.” दूसरी छात्रा ने कहा, “उन्होंने हमें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन इसके बदले उन्होंने हमारा शोषण किया.” पुलिस जांच में यह सामने आया कि कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं किया. जब पुलिस अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन से जानकारी मांगी, तो वे टालमटोल करने लगे. यह भी पता चला है कि कॉलेज के कुछ अन्य लोग भी इस अपराध में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इतने लंबे समय तक यह अपराध चलता रहा और किसी ने आवाज नहीं उठाई. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं प्रोफेसर अकेले तो इस अपराध में शामिल नहीं थे.
पुलिस मामले में कर रही है जांच
जब यह मामला हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत एक विशेष टीम गठित कर इस मामले की जांच के आदेश दिए. प्रोफेसर पिछले 20 सालों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहे थे. उन्हें परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने और सरकारी नौकरी का लालच देकर फंसाया जाता था. उनके द्वारा खींचे गए कई अश्लील वीडियो और फोटो उनके लैपटॉप और मोबाइल में मौजूद है. उन्होंने छात्राओं को धमकाने के लिए कॉलेज प्रशासन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस अब प्रोफेसर की तलाश में जुटी है, लेकिन वह फरार हो चुका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- औरंगजेब पर उद्धव ठाकरे के अखबार में संपादकीय पर बीजेपी का तीखा हमला, दिनेश शर्मा बोले- ये लोग गिरगिट…