Delhi BJP new president election: organisational elections full swing ann
Delhi BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के संगठन चुनाव जल्द कराए जाएंगे. इसके लिए पूरी प्रक्रिया हिंदू नववर्ष, चैत्र प्रतिपदा तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने दिल्ली प्रदेश के संगठन चुनावों के लिए पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. उनके साथ विजय सोलंकी और योगेश को सहचुनाव अधिकारी बनाया गया है.
बीजेपी कर रही ‘संगठन पर्व’ की तैयारी
बीजेपी इस चुनावी प्रक्रिया को ‘संगठन पर्व’ के रूप में देख रही है, जिसके तहत बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया होगी. इस चुनाव के जरिए दिल्ली में बीजेपी के संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया जा रहा है.
दलित और ओबीसी चेहरे पर दांव लगाने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी इस बार संगठन चुनाव में दलित या ओबीसी समुदाय से किसी नेता को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. पार्टी का फोकस सामाजिक समीकरण साधने और हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने पर है.
दिल्ली में दलित और पिछड़े वर्ग का बड़ा वोट बैंक है, जिसे साधने के लिए बीजेपी अपने संगठन में भी बदलाव कर सकती है. यह फैसला 2029 लोकसभा और 2030 दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी महत्वपूर्ण हो सकता है.
कैसे होगा संगठन चुनाव?
बीजेपी के संगठन चुनावों में नीचे से ऊपर तक पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सबसे पहले बूथ स्तर पर चुनाव होंगे, फिर मंडल, जिला और अंत में प्रदेश समिति का गठन किया जाएगा.
दिल्ली में बीजेपी की रणनीति
दिल्ली बीजेपी पिछले कई चुनावों से विधानसभा चुनावों में कमजोर प्रदर्शन कर रही थी . लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव जीत कर बीजेपी ने आप को सत्ता से बाहर कर दिया है . ऐसे में ये जीत का सिलसिला जारी रहे इसके लिए बीजेपी संगठन को और मजबूती देना चाहती है यही वजह है कि 2027 में होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव करना चाहती है.
बीजेपी का संगठन चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि आगामी निगम चुनाव से पहले पार्टी जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना चाहती है. संगठन में युवा, महिलाओं, दलितों और ओबीसी समुदाय के नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले होगा संगठन का पुनर्गठन
दिल्ली बीजेपी के संगठन चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी का नेतृत्व तय होगा.
बीजेपी के इस कदम से साफ है कि पार्टी पूरी तरह से 2029 लोकसभा और 2030 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. संगठन को मजबूत कर पार्टी दिल्ली में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
बीजेपी संगठन चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी में संगठन का पुनर्गठन पार्टी के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी का फोकस नीचे से ऊपर तक संगठन को मजबूती देना और निगम और लोकसभा-विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को धार देना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि नई टीम में कौन-कौन से चेहरे शामिल होते हैं और पार्टी किसे दिल्ली बीजेपी का नया नेतृत्व सौंपती है.