Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Delhi visits Delhi BJP high command Cabinet Expansion
Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी का यह दौरा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में पार्टी के आला कमान से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री धामी का यह दिल्ली दौरा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद हो रहा है, जो राज्य के लिए एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम रहा है. प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से राज्य में मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा और भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात, प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण दिशा तय कर सकती है.
नए चेहरों को मिलेगी जगह
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे और सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. सीएम धामी का दिल्ली दौरा और पार्टी आला कमान से मुलाकात इस बात का संकेत है कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई नई घोषणा हो सकती है.
यूपी में बचे 28 जिलों की लिस्ट कब जारी करेगी बीजेपी? चुनाव प्रभारी ने दी बड़ी जानकारी
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की धामी सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और धामी सरकार में संसदीय, शहरी विकास और वित्त मंत्री के पद पर थे. पिछले महीने के अंत में सदन के बजट सत्र के दौरान अग्रवाल की टिप्पणी से लोग आक्रोशित हो उठे थे और उन्हें पद से हटाने की मांग चल रही थी. इन सब के बीच अग्रवाल ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि इस्तीफा देने के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल काफी भावुक नजर आए. लेकिन सूत्रों की माने तो पार्टी संगठन के ओर उनपर इस्तीफा देने का दबाव था. कई पार्टी नेताओं ने भी उनके बयान पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है.