Fashion

attack On Police in Paliganj Karhara Dhibra village of Patna BMP jawan injured ann


Patna News: बिहार में पिछले एक हफ्ते में पुलिस टीम पर हमले की घटना लगातार बढ़ी है. होली के दौरान तो कई जिलों में पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया. जैसे इनके जान की कोई कीमत ही नहीं. अररिया और मुंगेर में एएसआई की मौत के अलावा अब तक लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. पुलिस जवानों पर हमले का ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 

पुलिस पर कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद

एक बार फिर पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढ़िबरा गांव में रविवार को पुलिस पर हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम होली के बाद निकले बासिउरा जिसे झूमटा कहते हैं, उसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक बीएमपी जवान घायल हो गया. घायल जवान का इलाज हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकसी में चल रहा है.

दरअसल सिगोरी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में होली के दूसरे दिन रविवार की शाम युवकों ने गांव की गलियों में झूमटा निकाला था. इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन भी गुजर रही थी. युवकों ने पुलिस वैन में बैठे जवानों पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया. जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन युवक नहीं माने. इस पर पुलिस के जवानों को गुस्सा आ गया और झूमटा में शामिल युवकों को खदेड़ दिया.

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर की बौछार कर दी. इसमें बीएमपी का एक जवान 42 वर्षीय जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और गाड़ी का शीशा भी टूटा गया. उधर ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई के बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए.

एचएमसीएच चिकसी में भर्ती है बीएमपी जवान 

बाद में पुलिस ने घायल जवान को एचएमसीएच चिकसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां के स्वास्थ्य प्रबंधक नागेंद्र कुमार ने बताया कि जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इधर पूरी  घटना पर पालीगंज अनुमंडल डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि हमलावर ग्रामीणों को पुलिस के जवानों ने खदेड़ दिया.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से की गई पत्थरबाजी में पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और शीशा टूट गया है. डीएसपी 1 ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों के जरिए वीडियो बनाया गया, जिसके आधार पर पुलिस पत्थरबाजी में शामिल लोगों की तलाश करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *