News

'जो करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात', नागपुर में ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?



<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. नागपुर में एक दीक्षांत समारोह के दौरान रोड और ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा,’ जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात’.</p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह के दौरान डॉ. कलाम की तारीफ करते हुए कहा, ‘अब्दुल कलाम आजाद जब न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने और उन्होंने ऐसा काम किया कि आजाम कलाम साहब का नाम हमारे देश में नहीं बल्कि विश्व में सभी लोगों के पास पहुंचा. आज उन्हें दुनियाभर में सभी लोग जानते हैं’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’जाति, धर्म से कोई इंसान बड़ा नहीं होता'</strong><br />उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं एक बात पर विश्वास करता हूं कि कोई भी व्यक्ति उसकी जात, पंथ, धर्म, भाषा और लिंग से बड़ा नहीं होता बल्कि उसे गुणों से बड़ा होता है और इसलिए हम किसी को भी इन चीजों के आधार पर प्रताड़ित नहीं करेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं तो राजनीति में हूं यहां तो बहुत बातें चलती हैं इसलिए मैंने कहा मैं इन चीजों को लेकर कोई भेदभाव नहीं करूंगा. मैं अपने हिसाब से चलूंगा जिसको वोट देना होगा देगा, जिसको नहीं देना उसकी मर्जी’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’जो करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात'</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे बहुत जाति वाले लोग मिलने आते हैं, मैंने लगभग 50, 000 हजार लोगों के बीच कह दिया कि जो करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात’. उन्होंने आगे कहा, ‘इस बयान के बाद मुझे मेरे कई मित्रों ने कहा कि ऐसा बयान देकर आपने बहुत नुकसान किया है लेकिन मैंने कहा जो होगा सो होगा’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">चुनाव को लेकर नितिन गडकरी ने कहा, ‘अगर कोई चुनाव नहीं जीतता तो कोई मरता थोड़ी है. मैं अपने उसूलों के साथ इस पर कायम रहूंगा और व्यक्तिगत जीवन में भी उसका आचरण करूंगा’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/nityanand-rai-slams-rjd-lalu-yadav-rabri-devi-says-bihar-was-sick-but-now-on-track-of-development-2904971">केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लालू यादव के लिए ये क्या कहा- &lsquo;बीमार हो गया था बिहार, लेकिन अब&hellip;&rsquo;</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/RGiOtAXVQkg?si=RYHUOJG0HU4kRWbx" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *