CM Rekha Gupta on Delhi Drainage System Water Logging Drains Outlet Targets AAP Arvind Kejriwal
CM Rekha Gupta on Drain Inspection: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार (16 मार्च) को हर इलाके में नालों के निरीक्षण पर निकलीं. उनके साथ दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे. बारिश के मौसम में जलभराव की दिक्कतों के मद्देनजर कई महीने पहले ही दिल्ली सरकार एक्टिव हो गई है और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने में लग गई है. इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया भी आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली बहुत सारी जगहों पर बड़े अनियोजित तरीके से बसाई गई है. यहां कई नालों में कोई चैंबर नहीं है. नालियों के उचित आउटलेट नहीं हैं. ड्रेन इतनी बड़ी बनाई गई कि पूरा एनडीएमसी का पानी यहां से जाएगा, लेकिन इसका कोई एग्जिट ही नहीं है. इसमें बड़े मैनहोल और चैंबर होने चाहिए थे. तय किया जाना चाहिए था कि इसकी सफाई कैसे हो सकती है.”
‘100 साल की प्लानिंग के साथ बनाई जाने चाहिए थी ड्रेन’- रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, “जब भी कोई प्रोजेक्ट आता है, उसे हमेशा अगले 100 साल की प्लानिंग के साथ बनाया जाना चाहिए. आज अगर 10-15 साल के अंदर उसकी यह स्थिति हो गई कि वह पानी लेने की कंडीशन में ही नहीं है. पूरा रोड काट कर के पानी की निकासी करवानी पड़ रही है. ये चीजें केवल एसी कमरों में बैठकर प्रेस कांफ्रेंस करने से नहीं हो सकती हैं.”
‘दिल्ली सरकार का केवल एक लक्ष्य- जनकल्याण’
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आज सड़क पर अगर एलजी, सीएम और मंत्री खड़े हैं. अब सब लोग एक टीम की तरह सुबह से लेकर दोपहर तक एक-एक ड्रेन का आउटलेट चेक कर रहे हैं. यह देख रहे हैं कि कौन सा नाला कैसे काम कर रहा है. यह सब इसलिए कर रहे हैं ताकि दिल्ली में जलभराव की दिक्कतें न आएं. हमारा एक ही लक्ष्य है- पब्लिक वेलफेयर.”