News

A.R Rahman Hospitalized In Chennai Apollo hospital MK Stalin Talked Doctors about his Health X post 


A. R Rahman Hospitalized: ऑस्कर विजेता और मशहूर संगीतकार सिंगर ए आर रहमान सीने में अचानक तबीयत खराब होने के कारण चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. ए आर रहमान की स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी की जा रही है. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ए आर रहमान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की. 

सम स्टालिन ने पोस्ट करते हुए कहा, “जैसे ही मुझे यह खबर मिली की ईसाईपुयाल ए आर रहमान को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो मैं डॉक्टर से सीधा संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वह ठीक है और जल्द ही घर वापस आएंगे.”

क्या बोले ए आर रहमान के बेटे?

ए आर रहमान के बेटे और ए आर अमीन ने एक पोस्ट में लिखाृ, “हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों, मैं आपके प्यार, प्रार्थना और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मेरे पिता नीर्जलीकरण (रोजे के दौरान पानी न पीना) के कारण कमजोरी महसूस कर रहे थे इसलिए हमने कुछ रेगुलर टेस्ट करवाए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वह अब ठीक है. आपकी प्रार्थनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. आपके समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत आभार.

सीने में दर्द होने की झूठी थी खबर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की ओर से किये गए सभी टेस्ट में उनकी हालत स्वस्थ बताई गई है और उन्हें रविवार (16 मार्च, 2025) को अस्पताल से छुट्टी भी मिलने की संभावना है. वहीं उनकी टीम की ओर से उन दावों को भी गलत बताया गया, जिसमें कहा जा रहा था कि उनके सीने में दर्द होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. टीम ने कहा कि उनके हृदय संबंधी समस्याओं पर झूठी खबर फैल रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती इसलिए कराया गया क्योंकि रोजे के दौरान वह पानी नहीं पी रहे थे और ट्रैवल के कारण उनकी गर्दन में दर्द हो रहा था.

यह भी पढ़ें- तनाव के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे BSF चीफ, अधिकारियों को दिया ये निर्देश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *