News

Kiren Rijiju attended Dawat e Iftar organized by Delhi Haj Committee said What Asaduddin Owaisi says in the holy month of Ramzan is wrong


दिल्ली हज समिति की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की. केंद्रीय मंत्री ने इफ्तार कार्यक्रम की फोटो और वीडियो शनिवार (15 मार्च, 2025) को सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रमजान चिंतन, एकता और करुणा का समय है. दोस्तों और शुभ चिंतकों के साथ इफ्तार साझा करना एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था, जिसने हमें एकजुटता और देने की भावना में ताकत की याद दिलाई’.

किरेन रिजिजू ने (X) पर लिखा, ‘एक अच्छे संदेश के साथ भाईचारा शांति से सबसे तालमेल करके हमें रहना है. खुशकिस्मत हूं कि अल्पसंख्यक को देख रहा हूं, सभी समुदाय के लोगों से मिलता हूं. इफ्तार में आना खुशी की बात है’.

किरेन रिजिजू का ओवैसी पर निशाना
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, ‘रमजान के पाक महीने में ओवैसी जो बात करते हैं वह गलत है. रमजान के महीने में गलत बात करनी ही नहीं चाहिए. इस दौरान मोहब्बत की बात करनी चाहिए, तालमेल की बात करनी चाहिए… शांति की बात करनी चाहिए. विवादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए’.

हज की तैयारियों को लेकर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हज की तैयारियां कर ली गई हैं. हमारी तरफ से हेल्थ, सिक्योरिटी और ट्रैवलिंग लॉजिस्टिक अकोमोडेशन हर तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. सऊदी सरकार से तालमेल कर हम बाकी व्यवस्थाओं को भी देखेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘जब हम सऊदी अरब गए थे तो वहां की सरकार के साथ MoU साइन करके कई चीजों को फिक्स किया गया है’. 

दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद बांसुरी स्वराज, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, दिल्ली विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें:

‘मुसलमानों नमाज पढ़ो, कुरान पढ़ो नहीं तो…’, ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कर दी बड़ी अपील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *