Fashion

Delhi CM Rekha Gupta Meeting With Farmers over Budget Suggestions ANN


Rekha Gupta Meets Farmers: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार (15 मार्च) को दिल्ली सचिवालय में किसानों के साथ बैठक की. इस बैठक में बजट को लेकर किसानों से सुझाव मांगे गए. 250-300 किसानों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वासन दिया है कि जो सुझाव दिल्ली सरकार के पास आए हैं, उसको पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

शनिवार दोपहर को दिल्ली सचिवालय में किसानों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक करके दिल्ली देहात और गांव के बारे में बातचीत की और इलाके के लोगों ने उन्हें अपने-अपने इलाकों से जुड़ी समस्याओं और बजट से पहले अपने सुझावों को लिखित तौर पर मुख्यमंत्री को सौपा. इस बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे.

दिल्ली के किसानों की क्या है मांग?

  1. ट्रैक्टर की सीमा बढ़ाई जाए – किसानों के ट्रैक्टर साल में सिर्फ 15-20 दिन चलते हैं. अभी 10 साल बाद ट्रैक्टर उठाए जा रहे हैं, इसे बढ़ाकर 20 साल किया जाए.
  2. खाद और बीज पर सब्सिडी – दिल्ली के किसानों को खाद और बीज पर सरकारी छूट (सब्सिडी) दी जाए.
  3. पानी की समस्या का समाधान – खेतों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाए.
  4. बरसाती नालों की सफाई – बारिश में नाले टूटने से फसल खराब होती है. इसलिए बारिश से पहले नालों की सफाई की जाए.
  5. गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त किया जाए – दिल्ली के गांवों को हाउस टैक्स से छूट दी जाए.
  6. गांवों में ट्रैफिक जाम की समस्या – कुछ गांवों में भारी जाम लगता है, वहां के लिए अलग बायपास रोड बनाया जाए.
  7. गरीब किसानों के बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई का मौका मिले – मजदूर और गरीब किसानों के बच्चों को ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे के तहत अच्छे स्कूलों में एडमिशन मिले.
  8. दिल्ली के तालाबों का सौंदर्यीकरण – गांवों के तालाबों को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जाए.
  9. ग्राम सभा की जमीन सिर्फ गांव के काम में आए – गांव की जमीन को सिर्फ ग्रामीण कार्यों के लिए ही इस्तेमाल किया जाए.
  10. गांव के स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई हो – दिल्ली के ग्रामीण स्कूलों में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू की जाए.
  11. गांवों में प्राथमिक स्कूल खोले जाएं – दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में छोटे बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल खोले जाएं.
  12. अच्छे अस्पताल बनाए जाएं – गांवों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अच्छे अस्पताल खोले जाएं.

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किसानों के साथ बैठक के बाद कहा कि अनेकों प्रकार की समस्याएं लोगों ने हमारे सामने रखी है. यह ध्यान में आया है कई सालों से किसी भी प्रकार का काम गांव देहात में हुआ ही नहीं है.

उन्होंने कहा, ”आज हमारे देहात को दिल्ली सरकार से अनेकों उम्मीदें हैं. मैं विश्वास दिलाती हूं जितने भी सुझाव/ बातें हमारे सामने रखी गई है, एक एक समस्या का समाधान मिलेगा, क्योंकि अब वह सरकार नहीं है जो दोषारोपण करती थी, अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है.”

दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली इस सड़क का बदलेगा हाल, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए ये निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *