Rajasthan minister Joga ram Patel targets Ashok Gehlot on Rajasthan police do not celebrate Holi ANN
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा होली बहिष्कार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार से अपील की है कि पुलिसकर्मियों की मांगें मानें. इस पर पलटवार करते हुए विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ”जो कांच के मकान में रहते हैं. वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. गहलोत जी पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे”.
विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ”राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. उनसे हमारी नम्रता से अपील है कि डेढ़ साल पहले आपकी ही सरकार थी. आप खुद ही मुख्यमंत्री थे. आपको कई मिनी मुख्यमंत्री बनाने पड़े आपने अपने कई साथियों व प्रदेश के अध्यक्ष को किन-किन शब्दों से पुकारना पड़ा. उन शब्दों को बोलने में भी शर्म आती है. फिर भी वो कोई ट्वीट करते हैं. तो पहले उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जो व्यक्ति कांच के मकान में रहता है. वह दूसरों के मकान पर पत्थर नहीं फेंकता है. सलाह देने वाले को पहले अपने खुद के ऊपर लागू करनी चाहिए अगर वह डेढ़ साल पहले लागू कर देते तो आज यह नौबत नहीं आती. यह मेरी उनको सलाह है. उन्होंने जो सलाह दी है उसके लिए उनका धन्यवाद, भविष्य में सलाह देने से पहले खुद के गिरेबान में झांक लें”.
जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कि उन्होंने क्या किया उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने आदेश की किस तरह से उन्होंने धज्जियां उड़ाई थी. खुद जैसलमेर चले गए अपने शांतिलाल जी को और कई भेज दिया ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति को कुछ भी नहीं कहना चाहिए. जब वह यह बात कहना चाहते हैं. तो उन्हें विधानसभा में आना चाहिए वो विधानसभा के सदस्य हैं. वह एक बार भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.
मंत्री ने कहा कि विधानसभा के पटल पर कही जाने वाली बातें सदियों सदियों तक याद रहती है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना, अखबारों की सुर्खियां बना, मीडिया की खबरों में बने रहना. यह अलग बात है. पटल पर आकर उन्हें विधानसभा में काम करना चाहिए. आप पूर्व मुख्यमंत्री हैं और विधानसभा के सदस्य भी हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए काह कि विधानसभा आते नहीं और कभी पुलिस के हित की बात करते नहीं, बाहर सुर्खियां बटोरना है. ऐसा करना ठीक नहीं है. विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने अंतर कलह होने का आरोप लगाया है. विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हमारी सरकार ने दोनों ही बजट में पुलिस की कई बातें मानी है. बजट के दौरान पुलिसकर्मियों की कोई और मांगे हैं. उस पर विचार किया जाएगा हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डबल इंजन की सरकार सभी समस्याओं पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों की हितेषी सरकार है, सभी वर्गों का ख्याल रखती है. प्रदेश की महिला बेरोजगार युवा और एससी एसटी किसान व अधिकारी कर्मचारी है. हर वर्ग के लिए हमारी सरकार काम कर रही है और सभी वर्गों के हितेषी सरकार है किसी भी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी हो उनके हितैषी हमारी सरकार रहेगी. पुलिस के अधिकारियों ने होली खेली है और जिस तरह से बात सामने आ रही है कि पुलिस कर्मियों ने होली नहीं खेली है. होली में सक्रिय रूप से पास में खड़े रहे और होली नहीं खेली है उनकी जो भी ग्रीवेंस है उसे पर हमारी सरकार संज्ञान लेगी यथासंभव न्याय उचित उनके हक में निर्णय लगी.
इसे भी पढ़ें: एमपी पुलिस की छुट्टियों को लेकर मोहन यादव ने साफ किया रुख, प्रमोशन पर भी दिया बयान