MP Weather forecast imd issued alert for heatwave in some parts of madhya pradesh
MP Weather Update: ठंड समाप्त होते ही गर्मी का मौसम तेजी से पांव पसार रहा है. मध्य प्रदेश में भी कई स्थानों पर दोपहर के वक्त कड़क धूप निकल रही है. धूप की तपिश झुलसा देने वाली है. 16 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा और फिर बादल छाएंगे. हालांकि इससे गर्मी से बहुत राहत मिलती नहीं दिख रही.
राज्य के सागर, सतना, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा में शनिवार को खिली हुई धूप निकली हुई है जबकि गुना में हल्के बादल घिरे हुए हैं. कड़क धूप के कारण लोग दोपहर के वक्त बाहर निकलने से बच रहे हैं.
राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर के वक्त तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 34 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, होशंगाबाद में 33.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 31.2 डिग्री सेल्सियस और सता में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है.
40 डिग्री के पार जाएगा तापमान
राज्य में मार्च के अंत तक गर्मी का असर बढ़ जाएगा. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पास कर सकता है. साथ ही हीटवेव का भी असर रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक होली के बाद गर्मी परेशान करेगी. तापमान में वृद्धि होगी. जबकि अगले चार दिन लू चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर चंबल में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी.
मार्च के आखिरी दो सप्ताह में कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के मध्य और आखिरी सप्ताह में पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि 16 मार्च को पूर्वी क्षेत्र में छिटपुट बारिश हो सकती है. 14 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में तापमान सामान्य या उससे अधिक रहेगा जबकि अन्य क्षेत्रों में सामान्य रहेगा. वहीं, 21 मार्च से 27 मार्च के बीच राज्य के दक्षिणी हिस्से में तापमान सामान्य और सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं. जबकि उत्तरी हिस्से में सामान्य रहेगा.