Sports

सैफ अली खान इस एक्ट्रेस को किस करते हुए हो गए थे काफी अनकंफर्टेबल, बताया सबसे खराब किस, फिल्म ने की थी बंपर कमाई


सैफ अली खान इस एक्ट्रेस को किस करते हुए हो गए थे काफी अनकंफर्टेबल, बताया सबसे खराब किस, फिल्म ने की थी बंपर कमाई

इस एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन नहीं करना चाहते थे सैफ


नई दिल्ली:

सैफ अली खान बॉलीवुड बड़े सितारे हैं. उन्होंने  1993 में फिल्म परंपरा से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए.  सैफ ने बॉलीवुड में कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम किया था और उनके साथ उनकी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखी गई. हालांकि बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिसके साथ किसिंग सीन करते समय सैफ काफी असहज हो गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ द्वारा डाले गए एक यूट्यूब वीडियो में सैफ अली खान और उनकी को एक्ट्रेस ने  फिल्म में अपने असहज कर देने वाली किसिंग सीन के बारे में बात की. वह फिल्म थी हम तुम. इसमें सैफ और रानी मुखर्जी ने साथ काम किया था. यूट्यूब वीडियो में रानी ने सैफ से पूछा कि क्या उन्हें याद है कि उनकी फिल्म हम तुम में किसिंग सीन करते समय वे कितने डरे हुए थे. सैफ ने मजाक में कहा कि रानी डरी हुई थीं.

उसी वीडियो में सैफ ने याद किया कि रानी उनके साथ बहुत अच्छी तरह से पेश आ रही थीं और उनसे कह रही थीं कि उन्हें मेकर्स से कहना चाहिए कि वह उन्हें किस नहीं करना चाहते. सैफ ने आगे बताया कि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ऐसा नहीं कहेंगे क्योंकि उनके बॉस चाहते हैं कि वह ऐसा करें और उन्हें ऐसा करना होगा. सैफ ने कहा कि रानी ने उनसे कहा कि उन्हें किसिंग सीन नहीं करना चाहिए. सैफ अली खान ने ऑन-स्क्रीन रानी मुखर्जी को किस करना ‘सबसे खराब’ बताया और बताया कि उन्हें किस बात ने असहज किया. वीडियो में आगे सैफ अली खान ने कहा कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे खराब किस था. उन्होंने यह भी कहा कि वह सीन करते समय बेहद असहज थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि रानी असहज थीं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सैफ़ अली खान की शादी करीना कपूर से हुई है और वे दो बच्चों, तैमूर और जेह के माता-पिता हैं.  टाटा प्ले बिंज के नाउ बिंजिंग पर बात करते हुए सैफ़ अली खान ने कहा कि एक बार जब वह रानी के साथ शूटिंग में व्यस्त थे, रानी ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें करीना को समानता का एहसास कराना चाहिए. रानी का मतलब था कि घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें ताकि दोनों समान ज़िम्मेदारियां उठा सकें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *