Fashion

Delhi CM Rekha Gupta On Pravesh Verma as CM on birthday of Sahib Singh Verma ann


Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के जन्मदिवस के कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में आखिरी काम साहिब सिंह वर्मा के वक्त ही हुआ था. वहीं कार्यक्रम में उन्होंने सीएम पद को लेकर भी बड़ी बयान दे डाला.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “सौभाग्य है कि उनकी बेटी सीएम है बेटा मंत्री है. ये उल्टा भी हो सकता था. मैं मंत्री और प्रवेश सीएम, लेकिन हमारी परंपरा रही है कि कोई भी चीज बड़ी बेटी को पहले दी जाती है. शायद ये वजह हो सकती है.”

‘बचपन से ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला’
उन्होंने आगे कहा, “कई बार इस प्रार्थना सभा में आना हुआ, लेकिन ये नही सोचा था कि इस रूप में यहां आऊंगी. बचपन से ही साहिब सिंह वर्मा का मुझे आशीर्वाद मिला है. आज जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है और शालीमार बाग से ही विधायक को सीएम चुना गया तो कहानी वहीं से शुरू हुई है. पहले साहिब सिंह वर्मा सीएम और अब रेखा है.”

‘मैं और प्रवेश एक ही स्कूल में थे’
सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी कहा, “दिल्ली में आखिरी काम साहिब सिंह वर्मा के वक्त ही हुआ था. मैं, और प्रवेश वर्मा जी एक ही स्कूल में थे और हमने शुरू से देखा कि कैसे साहिब जी पार्षद से सीएम बने. नाली बनवाने से लेकर विधानसभा तक पहुंचने का सफर देखा है.”

‘मैं उनके जैसा नेता बनना चाहती हूं’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “मैं सोचती हूं कि मुझे कैसा नेता बनना चाहिए तो मैं उनके जैसा ही नेता बनना चाहती हूं. आज हम दोनों भाई बहन उनके छोड़े हुए कामों को पूरा करेंगे.”

 

ये भी पढ़ें

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, अब घर से निकलने से पहले पढ़ लें मौसम विभाग का अलर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *