Amritsar attack at golden temple with iron rod 5 devotees injured Punjab News
Punjab Crime News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को हमला हुआ है. हमले में तीन श्रद्धालु और दो सेवादार समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं. एक श्रद्धालु और एक सेवादार की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. हमलावर को सहयोगी के साथ पकड़ लिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे की है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने बताया कि श्री गुरु रामदास निवास में हमलावर ने घुसकर सेवादारों और श्रद्धालुओं पर रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद अफरा तफरी की स्थिति बन गई. दो सेवादारों के साथ मोहाली, भटिंडा और पटियाला से आए श्रद्धालु घायल हो गए.
स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत गुरु रामदास अस्पताल ले जाया गया. एक सेवादार और भटिंडा का एक श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गया. प्रताप सिंह ने आगे बताया कि स्वर्ण मंदिर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावर और एक सहयोगी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा, “अब जांच और हमलावरों की पहचान करने की जिम्मेदारी पुलिस की है. हमला क्या सुनियोजित साजिश का हिस्सा था.”
सहयोगी के साथ पकड़ाया आरोपी
प्रताप सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले की पहचान जुल्फान के रूप में हुई है. जुल्फान हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जुल्फान ने तीन दिन पहले घर छोड़ दिया था. पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. कमिश्नर ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता मंगत राय मंगा की हत्या, बदमाशों ने पीछा कर मारी गोली, एक बच्चा भी जख्मी