Ghaziabad Crime News Husband killed his third wife becomes unhappy with daughter marriage ann
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसी के पति ने की थी. पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है. आरोपी पुरुष कि इस महिला से तीसरी शादी थी तो वहीं मृतक महिला की यह दूसरी शादी थी. मृतक महिला के पहले पति से हुई बेटी की शादी से आरोपी नाखुश था, जिसको लेकर उसने पहले भी मारपीट की थी.
गाजियाबाद में एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की थाना टीला मोड क्षेत्र के डिफेंस ग्राउंड में एक महिला का शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. छानबीन करने पर पता चला कि मृतक महिला रेनू शर्मा है जिसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या की गई है.
क्यों की थी हत्या
पुलिस के अनुसार, अधिक जानकारी करने पर पता चला की रेनू के पति अनिल ने उसको फोन करके बुलाया था. मिली जानकारी के मुताबिक रेनू के पहले पति की मौत हो गई थी. अनिल उसका दूसरा पति था तो वही अनिल की पहली दो पत्नी जा चुकी है. रेनू उसकी तीसरी पत्नी थी, लेकिन अनिल रेनू के पहले पति की बेटी की शादी से नाराज था. जबकि रेनू और उसकी बेटी वही शादी करना चाहते थे.
शादी होने के बाद अनिल ने रेनू के साथ मारपीट की थी और अपनी पहली पत्नी के बच्चों के पास चला गया था. अनिल ने 13 तारीख की रात को रेनू को फोन करके डिफेंस ग्राउंड में मिलने के लिए बुलाया था और यहां वाद विवाद होने पर चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस ने अनिल को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.