Holi celebrated amid tight security in Delhi Friday prayers Ramzan offered Delhi Police
Holi 2025: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (14 मार्च) को होली और रमजान महीने के दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुए. इसके मद्देनजरदिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर रही और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है.
जहांगीरपुरी में शांति और व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, “हमने गश्त तेज कर दी है और विभिन्न स्थानों पर ‘पिकेट’ स्थापित कर दिए हैं. हम घरों और इमारतों की छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग कर रहे हैं. अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, कुछ भी संदेहात्मक होने की सूचना नहीं है.” उन्होंने बताया कि अमन कमेटी की बैठक में मुस्लिम समुदाय ने दोपहर 2 बजे के बाद नमाज अदा करने का वादा किया था और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है कि कोई अप्रिय घटना न हो.
हंगामा करने वालों के खिलाफ एक्शन
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, “दिल्ली पुलिस पिछले तीन-चार दिनों से इस त्योहार की तैयारी कर रही है. आम लोगों की मदद से होली का उत्सव और जुमे की नमाज दोनों को सुगमतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित किया. हंगामा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”
‘कड़ी निगरानी रख रहीं टीमें’
राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों में गश्त बढ़ा दी गई है, खासकर आवासीय इलाकों और होली समारोहों के लिए जाने जाने वाले स्थानों पर सुरक्षा ज्यादा पुख्ता की गई है. उन्होंने कहा, “किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. टीमें कड़ी निगरानी रख रही हैं और टीमें हाई अलर्ट पर हैं.”
एक अन्य अधिकारी ने कहा, यातायात पुलिस और शहर पुलिस ने संयुक्त पिकेट स्थापित किए हैं और नशे में गाड़ी चलाने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए प्रमुख सड़क चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ती गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत, कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना