Rain in Delhi Relief from rising temperature due to rain in Delhi on Holi 2025 IMD
Rain in Delhi: दिल्ली में होली पर दिल्लीवासियों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार (14 मार्च) को राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इससे पहले खिली धूप के बीच लोगों ने रंगों का त्योहार मनाया.
दिल्ली में होली के दिन आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम या रात में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावन जताई थी.
14 से 16 मार्च तक बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत थी. विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. राजधानी में 14 से 16 मार्च तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.