holi 2025 Chief Minister Yogi Adityanath BSP chief Mayawati Shivpal Singh Yadav congratulated Holi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार को ‘एकता का संदेशवाहक’ बताया. आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं. होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.’
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें. गोरखपुर में मौजूद आदित्यनाथ ने एक मोर को दाना खिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
उत्तराखंड में खाकी पर दाग! महिला दारोगा ने कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को रंगों की उमंग, हर्षोल्लास व आनंद से परिपूर्ण होली महापर्व की मंगलमय शुभकामनाएं. इन्द्रधनुषी रंगों से सजा यह पावन पर्व आपके जीवन में नयी ऊर्जा, असीम आनंद एवं सकारात्मकता का संचार करे तथा चिर-नवीन उल्लास से आपके हर दिन को परिपूर्ण करे.’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘होली के पावन पर्व पर मैं पूरे प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और होली का पावन अवसर है। हम सब मिल कर प्रेम और सौहार्द के साथ पूरे प्रदेश में दोनों त्योहारों को मना रहे हैं.’
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार, होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. इसे परम्परागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शान्ति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं.’
वहीं सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा- आप सभी को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.