Holi 2025 East of Kailash People Beating Man for on refusal to throw color in delhi
Holi 2025: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में गुरुवार (13 मार्च) को होली के रंग खेलते समय हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक व्यक्ति को कुछ लोगों के समूह द्वारा कथित रूप से पीटे जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह झगड़ा रंग फेंकने को लेकर शुरू हुआ था.
मामूली बहस से बढ़ा झगड़ा
ये घटना तब हुई जब एक व्यक्ति ने पीड़ित पर रंग डालने का आरोप लगाया और उसे रोकने के लिए टोक दिया. यही मामूली सा विवाद देखते ही देखते बड़ा झगड़ा बनता चला गया और बहस के दौरान आरोपी ने पीड़ित पर हमला कर दिया. जैसे ही हाथापाई शुरू हुई, पास खड़े कुछ अन्य लोग भी झगड़े में शामिल हो गए और पीड़ित को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
स्थानीय निवासियों ने जब इस हंगामे को देखा तो तुरंत हस्तक्षेप किया और किसी तरह भीड़ के चंगुल से पीड़ित को बचाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित को मामूली चोटें आई हैं और उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
दिल्ली में यह घटना होली जैसे रंगों और उमंगों के त्योहार को बदरंग करने वाली साबित हुई. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और होली के दौरान किसी भी प्रकार की अनावश्यक हिंसा से बचें.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं त्योहारों के दौरान आम हो गई हैं, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें – होली और नमाज में नहीं होगी कोई खलल, 25 हजार जवान तैनात, इमामों से दिल्ली पुलिस ने की ये अपील