Fashion

congress leader alka lamba on holi 2025 and jumma namaz


Alka Lambha on Holi Celebration: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने होली और जुमे को लेकर हो रही सियासत पर कहा कि त्योहार और भाईचारे से मनाया जाता है लेकिन बयानबाजी चिंताजनक है. लोग बहकावे में ना आएं.  उन्होंने कहा कि ये देश शांति और प्यार से चलेगा जिन्हें इससे एतराज है वो देश छोड़ दें.

अलका लांबा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ”रंग को नापाक कहना भी गलत है. एक के बयान को पूरे समाज से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. होली के मौके पर नफ़रत और अश्लीलता का जहर नहीं फैलाना चाहिए.” पिछले दिनों बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने कहा था कि होली साल में एक बार आता है और जुमा साल में 52 बार आता है ऐसे में मुस्लिम भाइयों से अपील है कि वे उस दिन घर पर ही नमाज पढ़ें ताकि हम भी हर्षोल्लास, सद्भावना और प्यार से होली मना सकें. 

दिल्ली में होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च

दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. यहां संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है. होली के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच होली मनाई जाएगी. डीसीपी नॉर्थ भी गश्त करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने संवेदनशीलता और त्योहार को देखते हुए फोर्स की तैनाती की है. सभी समुदाय के साथ मीटिंग की और  यह चाहते हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. दोनों समुदाय शांति से अपना त्योहार मनाएं. कानून  व्यवस्था की स्थिति ना हो. कोई बदमाशी करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयंत चौधरी पर बोलीं अलका, कौन कब पलट जाए

उधर, आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बीजेपी की एक विधायक को लेकर दिए गए बयान पर अलका लांबा नेकहा, “जयंत चौधरी के बयान का कोई मतलब नहीं है. कौन कब पलटेगा कोई भरोसा नहीं है.” यूपी की विधायक केतकी सिंह ने मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की थी जिस पर जंयत चौधरी ने कहा था कि मोहतरमा को इलाज की जरूरत है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *