CBI action in Mumbai Railway station master arrested red handed taking 9000 Rupees Bribe ANN
CBI Action: मुंबई के मुलुंड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई (CBI) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पर रेलवे स्टेशन की पार्किंग ठेकेदार से हर महीने घूस मांगने और उसे परेशान करने का आरोप है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने स्टेशन मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और ट्रैप बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह कार्रवाई 11 मार्च 2025 को की गई.
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी की तरफ से मुलुंड रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का काम संभाल रहा था. आरोप है कि फरवरी 2025 में स्टेशन मास्टर उसके पास आया और हर महीने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने लगा. उसने कहा कि अगर उसे हर महीने घूस दी जाए तो वह शिकायतों को नजरअंदाज करेगा और पार्किंग का काम सुचारू रूप से चलने देगा.
रिश्वत न देने पर ठेकेदार को परेशान किया
शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत देने से मना कर दिया तो स्टेशन मास्टर ने दो बार उस पर जुर्माना लगाया और उसे परेशान किया. इसके बाद बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 9,000 रुपये प्रति माह तय हुई.
झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी के जरिए ली जा रही थी रिश्वत
CBI को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उसने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. स्टेशन मास्टर ने पैसे सीधे न लेकर स्टेशन के ही एक सफाईकर्मी (स्वीपर) के जरिए रिश्वत ली. जैसे ही उसने पैसे लिए, CBI ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
जांच जारी और भी खुलासे हो सकते हैं
CBI ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है और संभावना है कि आरोपी के खिलाफ और भी सबूत सामने आ सकते हैं. रेलवे में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
रेलवे में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं
रेलवे में भ्रष्टाचार के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. कई बार स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर और अन्य अधिकारी अवैध तरीके से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं. ठेकेदारों और छोटे व्यवसायियों से रिश्वत मांगने की घटनाएं आम हैं. इससे न सिर्फ रेलवे की छवि खराब होती है, बल्कि यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
प्रशासन की अपील
CBI और रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत शिकायत करें. भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद रेलवे में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना होगा कि CBI इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 54,400 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों एएसआई को CBI ने किया गिरफ्तार