Bhupesh Cabinet Meeting Big Decisions Can Be Taken In Today’s Meeting Ann
Bhupesh Cabinet meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आज सुबह 11:15 बजे से मुख्यमंत्री आवास (CM house) में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव (DCM TS Singh deo) समेत सभी मंत्री शामिल होंगे. कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. लिहाजा इस बैठक को आगामी स्वतंत्रता दिवस (independence day) को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. हर साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी राज्य के लिए कई बड़ी घोषणा हो सकती है.
आज सीएम हाउस में कैबिनेट की बड़ी बैठक
दरअसल मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:15 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. ये बैठक केवल आधे घंटे चलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे प्रोग्राम में चले जाएंगे. वहीं इस कैबिनेट बैठक पर पूरे छत्तीसगढ़ की निगाहें टिकी हुई हैं. एक ओर जहां खरीफ फसल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं हर साल की तरह खाद बीज के लिए किसानों को भटकना न पड़े इसको लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके साथ-साथ बरसात के समय रोका छेका अभियान को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं.
नियमितिकरण पर हो सकती है चर्चा
इसके अलावा राज्य के संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे है. पिछले महीने 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद आश्वासन के चलते कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमितिकरण पर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है. हालांकि पिछली कैबिनेट बैठक में 37 हजार संविदा कर्मचारियों के 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर फैसला हुआ था. इसके अलावा 48 हजार स्कूल सफाई कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है.
15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बैठक में हो सकता है फैसला
आपको ये भी बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट बैठक में चर्चा कर सकते है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे. पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा था. वहीं इस साल पूरे उत्साह से और भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारी पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसको लेकर भी कैबिनेट बैठक जरूरी फैसले हो सकते है.