News

Indian Flight Passengers Break Rules Viral Video Debate Airport Flight Discipline Viral Video


Indian Flight Passengers Break Rules: अमेरिकी फिल्म निर्माता और न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार एडम एलक ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय यात्रियों को फ्लाइट लैंडिंग के तुरंत बाद ओवरहेड बिन से अपना सामान निकालते हुए देखा गया. वीडियो में एक एयर होस्टेस यात्रियों से सीट बेल्ट साइन बंद होने तक बैठे रहने का अनुरोध करती हैं, लेकिन कई यात्री उनकी बात अनसुनी कर देते हैं. इसके बाद एक पुरुष क्रू मेंबर भी वही रिक्वेस्ट दोहराते हैं तब जाकर यात्री अनमने ढंग से अपनी सीटों पर वापस लौटते हैं.

एडम एलक ने इस वीडियो को “क्लासिक लैंडिंग इन इंडिया” कैप्शन के साथ पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर तीखी बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इस व्यवहार को अनुशासनहीनता बताया तो कुछ ने इसे सामान्य बताया. वीडियो को अब तक 75,000 से ज्यादा व्यूज और 1,100 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


घटना ने नागरिक अनुशासन पर उठाए सवाल

कई यूजर्स ने इस घटना में जेंडर भेदभाव का भी मुद्दा उठाया. एक महिला यूजर ने लिखा “ये साफ दिख रहा है कि जब एयर होस्टेस ने कहा तो किसी ने नहीं सुना, लेकिन पुरुष क्रू मेंबर की आवाज पर तुरंत प्रतिक्रिया दी गई.” वहीं कुछ बाकी यूजर्स ने इसे नागरिक अनुशासन की कमी बताया और इस व्यवहार को शर्मनाक करार दिया.

यात्रियों के अनुशासन पर दुनियाभर से आए प्रतिक्रियाएं

हालांकि कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये समस्या सिर्फ भारत की नहीं है. एक यूजर ने लिखा “मैं 13 बार अमेरिका जा चुका हूं और वहां भी ऐसा कई बार देखा है.” वहीं एक अन्य ने कहा “ये सिर्फ भारतीयों की आदत नहीं जर्मनी और इटली में भी ऐसा होता है.” कुल मिलाकर ये वीडियो यात्रियों के व्यवहार और अनुशासन को लेकर एक व्यापक बहस का मुद्दा बन गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *