Mamata Banerjee Target Bengal Leader of Opposition Suvendu Adhikari said I am a Hindu I do not need any certificate from BJP
Mamata Banerjee Vs Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्य में मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले को लेकर बंगाल सरकार को घेरा. बंगाल विधानसभा में बुधवार (12 मार्च, 2025) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी पर जमकर निशाना साधा.
नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी के बंगाल सरकार को हिंदू विरोधी बताने पर भड़की ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, मुझे भाजपा से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी मुसलमानों को निशाना बना रही है क्योंकि ये रमजान का पवित्र महीना है’.
‘मैं हिंदू हूं मुझे इनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं’
ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग एकता नहीं चाहते हैं उन्हें यह पसंद नहीं है. ये लोग सांप्रदायिक बयान देकर देश का ध्यान आर्थिक और शेयर मार्केंट के मामलों से हटाना चाहते हैं. मैं एक हिंदू हूं और मुझे इनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है’.
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संप्रभुता, धर्मनिरपेक्षता और बहुलवाद भारत के लोकतंत्र के मुख्य स्तंभ हैं और हर भारतीय को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. चाहे वो व्यक्ति हिंदू, सिख, बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई या पारसी हो’. विधानसभा में बीजेपी नेताओं के सरकार विरोधी नारे लगाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के रूप में मेरी जिम्मेदारी सभी का ख्याल रखना है’. ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हिंदू कार्ड’ न खेलें’.
कोलकाता के मेयर ने दिया था विवादित बयान
कोलकाता के मेयर हकीम ने कथित तौर पर बीते दिनों कहा था, ‘गैर-मुसलमानों को हमें इस्लाम के दायरे में लाना होगा, अगर हम ऐसा करते हैं तो अल्लाह खुश होंगे’. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली.
सुवेंदु अधिकारी के बयान पर बवाल
ममता बनर्जी ने कोलकाता के मेयर हकीम को इस तरह के बयान न देने की चेतावनी दी. ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपके नेता यह कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम विधायकों को बाहर निकाल दिया जाएगा’. बंगाल सीएम की ये टिप्पणी नेता विपक्ष के उस बयान के बाद आई जिसमें सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुस्लिम विधायकों को बाहर निकाल दिया जाएगा.
सुवेंदु अधिकारी दिसंबर 2020 में बीजेपी में शामिल होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता थे. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘ममता बनर्जी सरकार सांप्रदायिक सरकार है जो मुस्लिम लीग की तरह व्यवहार कर रही है. बंगाल के लोग इस बार इन्हें उखाड़ फेंकेंगे’.
ये भी पढ़ें:
बीबी का मकबरा से बनारस की आलमगीर मस्जिद तक, औरंगजेब ने भारत में क्या-क्या बनवाया?