US Marco Rubio says If Russia does not accept ceasefire proposal in Ukraine then will tell Kremlin real intentions
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर 30 दिन के युद्ध विराम समझौते पर कीव ने सहमति जता दी है. अमेरिका का कहना है कि अब वह यह प्रस्ताव लेकर रूस के पास जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा है. उन्होंने कहा, यदि उत्तर नहीं होगा, तो यह वाशिंगटन को क्रेमलिन के वास्तविक इरादों के बारे में बहुत कुछ बताएगा.
मार्को रुबियो ने रूस को लेकर क्या कहा?
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने बताया कि मॉस्को के साथ संपर्क किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लिए किसी भी सुरक्षा गारंटी में यूरोप को शामिल करना होगा और यूरोप की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या रूस बिना शर्त युद्ध विराम को स्वीकार कर सकता है. इस पर रुबियो ने कहा, “यही हम जानना चाहते हैं कि क्या वे बिना शर्त ऐसा करने के लिए तैयार हैं.
गेंद अब मॉस्को के पाले में है- रुबियो
सऊदी अरब के जेद्दा में मंगलवार (11 मार्च 2025) को यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद कीव ने युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारने की घोषणा की. रुबियो ने कहा कि अमेरिका अब संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रस्ताव को रूस के समक्ष ले जाएगा, और गेंद अब मॉस्को के पाले में है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूएस-यूक्रेन संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि यूक्रेन ने तत्काल, अंतरिम 30-दिवसीय युद्ध विराम लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसे पार्टियों के आपसी समझौते से बढ़ाया जा सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि अमेरिका ने पूर्ण अंतरिम युद्ध विराम प्रस्ताव रखा है, जिसमें न केवल काला सागर में बल्कि पूरे फ्रंट लाइन पर मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा. जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हम इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं और इसे अपनाने के लिए तैयार हैं.”
यह भी पढ़ें- बीएलए के अल्टीमेटम का आधा टाइम खत्म, सिर्फ 155 बंधकों का रेस्क्यू; PAK सेना के लिए चुनौती बना ये ऑपरेशन