MCD Action against spa centers in Delhi Defense Colony South Ex Kotla Lajpat Nagar ANN
Action On Spa Centers In Delhi: राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्स, कोटला सहित कई कॉलोनियों में स्पा सेंटरों के कारण स्थानीय महिलाओं को भारी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि अनेक रिहायशी इमारतों में स्पा सेंटर चल रहे हैं, जिससे पूरी बिल्डिंग की बदनामी हो रही थी. स्पा संचालकों द्वारा बड़े-बड़े बोर्ड लगाने के कारण आसपास रहने वाले लोग बार-बार इसकी शिकायत कर रहे थे.
विधानसभा में उठा मामला, MCD ने की कार्रवाई
बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने इस समस्या को पिछले सप्ताह दिल्ली विधानसभा में उठाया था. इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी कमिश्नर से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की. एमसीडी कमिश्नर ने तुरंत सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर (D.C.) को निर्देश दिए और कार्रवाई शुरू कर दी गई.
लाजपत नगर में 14 स्पा बोर्ड हटाए गए
कार्रवाई के तहत एमसीडी ने सिर्फ लाजपत नगर-1 के ए और बी ब्लॉक में 14 स्पा सेंटरों के बोर्ड हटा दिए. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और कम से कम इन स्पा सेंटरों के खुले प्रचार को तो रोका ही जाएगा.”
दिल्ली में स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन इनमें से कई अवैध रूप से चल रहे हैं और कई पर अनैतिक गतिविधियों के आरोप भी लगते रहे हैं. स्थानीय लोग इन सेंटरों के कारण रिहायशी इलाकों में माहौल खराब होने की शिकायतें कर रहे थे.
क्या आगे और कार्रवाई होगी?
इस अभियान के बाद उम्मीद की जा रही है कि एमसीडी अन्य इलाकों में भी ऐसी कार्रवाई करेगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि “अगर स्पा सेंटर कानूनी रूप से चल रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन पर कार्रवाई जरूरी है.” अब देखना यह होगा कि दिल्ली सरकार और अन्य प्रशासनिक एजेंसियां इस मामले में आगे क्या कदम उठाती हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी वीजा के जरिए यात्री को नीदरलैंड भेजने की थी तैयारी