Fashion

Sambhal SSP Said 10 mosques Covered with tarpaulin in Holi Marg


UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से शहर में एक्टिव है. अब होली के त्योहार को लेकर प्रशासन कोई भी तरह की चूक नहीं छोड़ना चाहता है और यही कारण है कि होली के मार्ग में मस्जिदों को ढका जाएगा.

संभल एसएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल में होली के मार्ग में मस्जिदों को ढका जायेगा आपसी बातचीत से हर साल की तरह इस साल भी होली का पर्व मनाया जाएगा. संभल में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

जिन मस्जिदों को ढका जाएगा उसमें एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनारी वाली, खजूरो वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद शामिल है.

इससे पहले संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा था कि 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. संभल डीएम ने कहा है होली और जुमा एक ही दिन है इसलिए किसी भी तरह का विवाद न हो और इसकी निगरानी के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं रिकॉर्डिंग से गड़बड़ी पर भी निगरानी रखी जाएगी. नगर पालिका द्वारा 150 अतिरिक्त कैमरे लगाए गए और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. शहर में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है इसके साथ ही पीएसी बटालियन तैनात है.

इधर संभल में शाही जामा मस्जिद कमेटी ने होली के पर्व के दिन ही शुक्रवार की जुमे की नमाज के समय के बारे में पुलिस प्रशासन के साथ किसी भी चर्चा से इनकार किया है. होली के दिन पड़ रहे जुमे की नमाज को लेकर मस्जिद कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वे आने वाले दिनों में स्वतंत्र रूप से नमाज के समय की घोषणा करेंगे. 

‘संभल जैसे 10 सच सामने आएंगे तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे’, CM योगी ने मीर बाकी का किया जिक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *