Sports

समंदर के बीच है ये रहस्यमयी नुकीला टापू, कहां है दुनिया का ये सबसे अलग-थलग लाइटहाउस और क्यों है खास?


World’s Most Remote Lighthouse: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे दूरस्थ और अलग-थलग लाइटहाउस कहां स्थित हो सकता है? आइसलैंड में स्थित थ्रीडरंगर लाइटहाउस (Thrídrangar Lighthouse) को दुनिया का सबसे अलग-थलग लाइटहाउस कहा जाता है. यह समुद्र के बीचों-बीच एक ऊंची चट्टान पर स्थित है, जहां पहुंचना किसी एडवेंचर से कम नहीं.  

Latest and Breaking News on NDTV

समुद्र के बीच खड़ी चट्टान पर बना है लाइटहाउस (Thridrangar Lighthouse Iceland)

थ्रीडरंगर लाइटहाउस आइसलैंड के दक्षिणी तट से करीब 7.2 किलोमीटर दूर, तीन खड़ी चट्टानों के समूह में से एक पर स्थित है. इसे 1939 में बनाया गया था और तब से यह समंदर में नाविकों और जहाजों के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहा है. इस लाइटहाउस की सबसे खास बात यह है कि यह एक खतरनाक और दुर्गम स्थान पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ती है.  

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाया गया यह लाइटहाउस? (Adventure Travel)

1939 में जब इसे बनाया गया था, तब तकनीक इतनी विकसित नहीं थी, जितनी आज है. मजदूरों और इंजीनियरों ने खतरनाक चट्टानों पर चढ़कर और सीमित संसाधनों के साथ इस अद्भुत संरचना को खड़ा किया. इस लाइटहाउस को बनाने के लिए हेलीकॉप्टर और रस्सियों का इस्तेमाल किया गया, ताकि आवश्यक निर्माण सामग्री वहां तक पहुंचाई जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

प्राकृतिक खूबसूरती और खतरनाक लोकेशन (Most Isolated Places)

यह लाइटहाउस न केवल अपनी बनावट, बल्कि इसके चारों ओर के अद्भुत नज़ारों के कारण भी मशहूर है. समुद्र के बीच में खड़ी यह चट्टान हर तरफ से पानी से घिरी हुई है और यहां तक पहुंचना बेहद कठिन है. जब समुद्र में तूफान आता है, तो यह जगह और भी खतरनाक हो जाती है. यही वजह है कि यह दुनिया के सबसे अलग-थलग और रहस्यमयी स्थानों में से एक माना जाता है.  

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल (Unique Lighthouse)

थ्रीडरंगर लाइटहाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इसकी अनोखी बनावट और लोकेशन को देखकर हैरान हैं. यह जगह एडवेंचर प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, यह लाइटहाउस आम लोगों के लिए खुला नहीं है, लेकिन इसे देखने का अनुभव ही रोमांचक हो सकता है. यह जगह हमें दिखाती है कि इंसान ने कितनी कठिन परिस्थितियों में भी अपने लिए मार्ग बनाया है.  

ये भी पढ़ें:-अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *