Fashion

Jharkhand Assembly premises ruling and opposition parties Babulal Marandi played Holi together CM Hemant Soren showered flowers


Holi in Jharkhand Assembly Premises: झारखंड विधानसभा के चालू बजट सत्र में मंगलवार (11 मार्च) की कार्यवाही के बाद विधानसभा परिसर में पक्ष-विपक्ष ने एक साथ होली की खुशियां बांटीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने होली के गीतों के बीच एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की और अबीर-गुलाल लगाए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त झारखंडवासियों को पवित्र त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार निकट है, रंगों के इस त्योहार को हम सभी लोग उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर चुके हैं.

होली के रंग के आगे सियासी विरोध फीका, यूं मिले CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

प्रेम और सौहार्द्र के साथ होली का त्योहार मनाएं- हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि इस होली त्योहार के विविध रंगों की तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और खुशहाली आए. कामना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें और एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ यह त्योहार मनाएं.”

होली के रंग के आगे सियासी विरोध फीका, यूं मिले CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने क्या कहा?

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा, ”सदन के अंदर पक्ष-विपक्ष के लोग अपने मुद्दे रखते हैं और इस क्रम में एक-दूसरे से असहमति भी जताते हैं. यही विधायी प्रक्रिया है. लेकिन, सदन के बाहर हम सारे लोग एक साथ त्योहार की खुशियां बांट रहे हैं. सामाजिक तौर पर हममें कोई विभेद नहीं होना चाहिए. इसी तरह की सामाजिक समरसता हम सभी के जीवन में बनी रहनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भी उल्लास के साथ पर्व की खुशियां मनाए, यही कामना है.

होली के रंग के आगे सियासी विरोध फीका, यूं मिले CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

होली सौहार्द्र और भाईचारे का त्योहार-बाबूलाल मरांडी
 
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”होली सौहार्द्र और भाईचारे का त्योहार है. हमारी कामना है कि रंगों का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लाए.” वहीं, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सदन के भीतर पक्ष-विपक्ष के बीच भले आरोप-प्रत्यारोप हो, लेकिन सदन के बाहर सभी लोग एक हैं. होली का त्योहार भी इसी प्रेम और सद्भावना का संदेश देता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *