News

PM Modi Mauritius Visit had Bihari Style Welcome Says Thank you in Bhojpuri  | मॉरीशस में बिहारी अंदाज में हुआ पीएम मोदी का वेलकम; PM बोले


PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर है. मॉरीशस के पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बिहार पारंपरिक गीत गावई से किया गया, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मॉरीशस में उनका स्वागत यादगार रहा. यह सराहनीय है कि मॉरीशस की संस्कृति में भोजपुरी भाषा फल फूल रही है.

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “मॉरीशस में स्वागत यादगार रहा. सबसे खास रहा गहरा सांस्कृतिक जुड़ाव और इस दौरान गीत गावई का प्रदर्शन भी देखने को मिला. ये सराहनीय है कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आज भी फल-फूल रही है और मॉरीशस के संस्कृति में अब भी जीवंत है.”

गीव गावई के लिए पीएम ने ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

मॉरीशस में जब महिलाएं बिहारी पारंपरिक गीत से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रही थी तो पीएम मोदी भी गदगद नजर आए उन्होंने गीत गावई के लिए महिलाओं का तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया. गीत गावई भोजपुरी पारंपरिक संगीत समूह है, जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं की ओर से मॉरीशस में लाया गया है. अब ये मॉरीशस की भी संस्कृति है.

राष्ट्रीय दिवस मनाने मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च, 2025 को मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए पहुंचे हैं. दोनों ही देश के बीच विकास, समुद्री सुरक्षा और आपसी संबंध भी काफी मजबूत है. भारत की मदद से मॉरीशस में कई विकास परियोजनाएं भी बनाई गई हैं. दोनों ही देश एक दूसरे के प्रमुख व्यापारिक भागीदार हैं.

पीएम के स्वागत में लगा था भारतीय प्रवासियों का जमावड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस पहुंचे से पहले ही भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग पोर्ट लुइस स्थित होटल के बाहर जमा होना शुरू हो गए थे. वहां के लोगों का कहना था कि वे सभी बेहद उत्साहित है.

यह भी पढ़ें- Rekha Gupta Meets Nirmala Sitharaman: दिल्ली का कैसे हो विकास? CM रेखा गुप्ता ने बना लिया प्लान, केंद्रीय वित्तमंत्री से हो गया डिस्कस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *