News

UP Minister Raghuraj Singh Bihar MLA hari Bhushan thakur foul language used for holi Ramzan Opposition Slams BJP | ‘होली पर तिरपाल वाला हिजाब पहनें’, योगी के मंत्री का बयान, बिहार के MLA ने कहा


Holi and Ramzan: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरी भूषण ठाकुर ने होली और रमजान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद विपक्ष लगातार भाजपा पर निशाना साध रहा है. 

एक तरफ रमजान का महीना चल रहा है तो दूसरी ओर 14 फरवरी को होली का त्यौहार है. होली का त्योहार शुक्रवार, यानी कि जुमे की नमाज के दिन ही पड़ रहा है. ऐसे में योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने होली और रमजान को लेकर कहा, “होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें. जिस तरह होली के दिन मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं. उसी तरह नमाज पढ़ने वाले पुरुष भी तिरपाल का हिसाब पहनकर घर से निकले.” इतना ही नहीं राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनवाने और होली खेलने को लेकर भी कहा कि वह विश्वविद्यालय में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा देंगे और पहली ईंट उन्हीं की ओर से रखी जाएगी. 

क्या बोल गए हरिभूषण ठाकुर?

दूसरी ओर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी रमजान और होली को लेकर बड़ा बयान दिया. भाजपा विधायक ने कहा कि साल भर में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली तो बस एक ही बार आती है. हरि भूषण ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय को नसीहत देते हुए कहा कि होली के दिन वह अपना दिल बड़ा रखें और घर से बाहर न निकले. अगर किसी को रंग लग भी जाता है तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए और अगर उन्हें बुरा लगता है तो उन्हें बाहर नहीं निकलना चाहिए.” 

‘वे रंग से बचते भी हैं और पिचकारी भी बेचते हैं’

उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों का डबल स्टैंडर्ड होता है, क्योंकि वह होली के रंग से बच भी रहे हैं और पिचकारी भी बेच रहे हैं, लेकिन यदि उन पर रंग लग जाता है तो वह हंगामा भी करेंगे और दंगा भी करेंगे. इसलिए उनसे अनुरोध है कि वह एक दिन के लिए परहेज करें. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई विवाद का बयान नहीं बल्कि समाधान का बयान है.

यह भी पढ़ें- ‘बहुत कह लिया इंडिया, भारत कहना शुरू करो’, बोले RSS के दत्तात्रेय होसबोले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *