UP Politics in UP over Haribhushan Thakur statement Ravi Kishan hits back at Tejashwi Yadav
UP Politics: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर के होली के दिन मुसलमानों से घरों से नहीं निकलने की अपील और उस पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर यूपी में सियासत शुरू हो गई है.
राज्य स्थित गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रविकिशन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम समझते हैं कि बिहार में चुनाव हैं. इतने सालों से होली होती है तब कुछ नहीं हुआ. सब कुछ प्रेम से चल रहा है. जो भी गड़बड़ी बातें होती हैं, वो विरोधी पक्ष द्वारा होती हैं. बिहार में चुनाव हैं और उन्हें पता है कि बिहार में उनकी बहुत बुरी स्थिति होगी. वहां भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बना रही है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
दूसरी ओर बिहार में RJD ने भारतीय जनता पार्टी विधायक पर कार्रवाई करने और सदन में माफी मांगने की मांग कर दी. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधायक के बयान पर भारतीय जनता पार्टी को संस्कारहीन बताते हुए कहा कि सभी मनुष्यों का खून बराबर होता है. भगवान सबको जन्म देते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग संस्कारहीन हैं इसलिए इस तरह की बातें बोलते हैं. देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं. हिंदू घर से बाहर निकलेंगे और मुस्लिम घर में क्यों बंद रहेंगे? मुसलमान ने क्या बिगाड़ा है?उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर रहते थे. सबके लिए बराबर काम किया जाता था. हिंदू हो या मुस्लिम, सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते थे. हम लोग मजार पर जाते हैं तो वे लोग भी दीपावली और होली में हमारे घर आते हैं.
मुस्लिमों के लिए अलग अस्पताल से लेकर होली में हिजाब तक… यूपी के अमृतकाल में नेताओं की तीन नई मांग
RJD MLC ने भी उठाए सवाल
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी विधायक के बयान पर कहा कि इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री कहां हैं? महिला विधायक जमीन से जुड़े मामलों पर सवाल करती हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में फटकार लगाते देर नहीं करते हैं, तो क्या भारतीय जनता पार्टी विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे? भारतीय जनता पार्टी के रंग में जदयू पूरी तरह आ चुकी है. एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिंदू करेंगे.उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और सदन में माफी मंगवाएं. उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ें, सिर्फ कुर्सी के जुगाड़ में ही मत रहिए.
RJD एमएलसी सुनील कुमार ने भी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह का बयान देकर राज्य में दंगा करवाना चाहती है. दो-तीन दिन के अंदर होली है और ये चाहते हैं कि होली में कई क्षेत्रों में दंगा हो जाए, इसलिए इस तरह का बयान देते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र यही है. इस तरह का बयान आरएसएस की उपज है.