Sports

स्कूल के बच्चों ने डेस्क, बॉटल और ज्योमेट्री बॉक्स से बजाया ढोल-ताशा, 30 मिलियन व्यूज के साथ वीडियो वायरल



Students create music with geometry box bottle: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे के एक स्कूल के छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी से हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में छात्र बिना पारंपरिक ढोल-ताशा के ही जबरदस्त बीट्स बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बेंच, पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स और अन्य क्लासरूम ऑब्जेक्ट्स का इस्तेमाल कर शानदार म्यूजिक तैयार किया, जिससे लोग दंग रह गए.  

वीडियो ने बटोरे 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज  

यह वायरल वीडियो अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध गणेशोत्सव शैली में ढोल-ताशा की थाप को इस अनोखे अंदाज में सुनकर लोग बेहद उत्साहित हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र पूरे जोश और तालमेल के साथ क्लासरूम के सामान से बीट्स बना रहे हैं, मानो वे असली ढोल-ताशा बजा रहे हों.

यहां देखें वीडियो  

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ  

इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स छात्रों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, यह टैलेंट की सच्ची मिसाल है. एक यूजर ने लिखा, यह सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि जुनून और समर्पण की आवाज़ है. तो वहीं, दूसरे ने कहा, बच्चों की क्रिएटिविटी कमाल की है, इन्हें सपोर्ट मिलना चाहिए. इस वीडियो को सबसे पहले एक शिक्षक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस वीडियो को लाखों लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं. कई बड़े पेज और सेलेब्रिटीज भी इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं, जिससे यह और ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.  

क्रिएटिविटी की मिसाल  

यह वीडियो एक शानदार उदाहरण है कि कैसे सीमित संसाधनों में भी कुछ नया और प्रभावशाली बनाया जा सकता है. छात्रों की यह पहल न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी साबित करती है कि संगीत किसी भी चीज़ से बनाया जा सकता है, बस जुनून और टैलेंट होना चाहिए. 

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *