Fashion

MP Hanuman beniwal says he will raise issue of rajkot youth murder in parliament


Rajkot News: राजकोट जिले के गोंडल में लापता युवक का शव बरामद हो गया है. युवक का शव फिलहाल राजकोट सिविल अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ. राजकोट सिविल अस्पताल में फोरेंसिक जांच के बाद युवक का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा. 4 मार्च 2025 की सुबह 3 बजे तरघड़िया ब्रिज पर हुई हिट एंड रन की घटना में एक युवक की मौत के संबंध में कुवाडवा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हालांकि, मृतक के अभिभावकों और वारिसों की कमी के कारण कुवाडवा पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया था. इस मुद्दे को अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया है.

अब पता चला है कि मृतक युवक गोंडल से लापता हुआ वही युवक है. युवक के पिता ने अपने आवेदन में बताया था कि 2 मार्च को उसके साथ मारपीट की गई. हालांकि अब जब युवका शव मिलने के बाद हंगामा मच गया है. युवक के पिता ने रतनलाल जाट ने कहा, ”क्या आप मुझे न्याय दे सकते हैं या भगवान मुझे न्याय दे सकते हैं? जयराजसिंह जडेजा से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. मैं कई वर्षों से गोंडल में रह रहा हूं.”

CBI जांच की मांग कर रहे बेनीवाल

राजकोट-गोंडल में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उठाया है. हनुमान बेनीवाल ने X पर पीएम मोदी, अमित शाह, गुजरात के सीएम और राज्यपाल को टैग करते हुए लिखा, ”मैं आपका ध्यान गुजरात के राजकोट में गोंडल विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी युवक राजकुमार जाट की हुई हत्या के मामले की तरफ आकर्षित करते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं क्योंकि वहां के एक बाहुबली पूर्व विधायक तथा उनके परिवार का नाम इस हत्याकांड में सामने आ रहा है, जाट समाज के युवा की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

गुजरात वासियों से बेनीवाल की यह अपील

उन्होंने आगे कहा, ”इस प्रकरण को लोक सभा में उठाऊंगा. मेरी गुजरात में रह रहे समाज के बंधुओं से अपील है कि संकट में इस परिवार की मदद करें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें. मैं गुजरात के डीजीपी को कहना चाहता हूं कि गुजरात पुलिस इस परिवार पर अनैतिक दबाव नहीं बनाएं. इस हत्याकांड के मामले में तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए .”

ये भी पढ़ें- गिर सोमनाथ में किसान की जान लेने वाली शेरनी अब जिंदगी भर के लिए हो सकती है क्वारंटीन, जानें क्या है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *