Sports

Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर देख चुके हैं 252 मिलियन लोग, आपने देखी आम्रपाली और निरहुआ की बेजोड़ केमेस्ट्री ?


Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर देख चुके हैं 252 मिलियन लोग, आपने देखी आम्रपाली और निरहुआ की बेजोड़ केमेस्ट्री ?

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना यूट्यूब पर छाया


नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya 252 million views on youtube: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी हमेशा धूम मचाती है. अब की बार तो इस जोड़ी ने बवाल काट दिया है. उनका एक गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो उनकी फिल्म फसल का गाना मरून कलर सड़िया है. ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है. 

आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री हमेशा से फैंस को पसंद आई है और उनकी फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं मरून कलर साड़िया गाने में आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं और उनके सिंपल अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब इस गाने को 252 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर लोगों ने रील्स भी मिलियन्स में बना लिए हैं.

मरून कलर सड़िया को फैंस खूब सुन रहे हैं और इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने पर एक कमेंट आया है कि काफी दिनों बाद भोजपुरी में इतना मीठा गाना सुनने को मिला. वहीं एक ने लिखा, यार कितनी बार भी सुन लो कम ही पड़ता है ये गाना. गायक नीलकमल सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है. एक कमेंट आया है कि नीलकमल सिंह भोजपुरी सिनेमा के बेहद उम्दा गायक हैं, इनका गाना हमेशा उत्तम क्वालिटी का होता है.

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी आगे भी कई फिल्मों में साथ में नजर आने वाली है और फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही दोनों एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं. आम्रपाली और निरहुआ का इस फिल्म का एक और गाना भी छाया हुआ है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *