Sports

तमंचा लेकर तनिष्‍क के शोरूम में घुसी लुटेरों की टीम 7, बिहार के भोजपुर में 8 करोड़ के गहने कर दिए साफ


तमंचा लेकर तनिष्‍क के शोरूम में घुसी लुटेरों की टीम 7, बिहार के भोजपुर में 8 करोड़ के गहने कर दिए साफ

ज्‍वेलरी शॉप में 8 बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया


भोजपुर:

बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह बदमाशों ने करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया. सुबह 10 बजे 7 बदमाश अचानक से शोरूम में जबरन घुस आए. बदमाशों को देखते ही वहां मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए. बदमाश शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए. साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीन लिए और सुरक्षकर्मी को घुटनों के बल बैठा दिया. उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगभग 8 से 10 करोड़ के गहनों की चोरी की है. बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है. 

हथियार लेकर भी हुए फरार

बताया जा रहा है कि बदमाशों शोरूम को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोना-चांदी के गहने लूटकर ले गए. यहां तक की सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *