Maharashtra CM Devendra Fadnavis On Aurangzeb Tomb Controversy Said Congress Government gave it under ASI protection
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि हर किसी को लगता है कि छत्रपति संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा हटा दिया जाना चाहिए, लेकिन यह कानून के दायरे में किया जाना चाहिए. पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को एएसआई के संरक्षण में दिया था. फडणवीस शनिवार रात यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी के सतारा सांसद उदयनराजे भोसले ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग की थी. भोसले की मांग के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, “हम सभी भी यही चाहते हैं, लेकिन आपको इसे कानून के दायरे में करने की जरूरत है, क्योंकि यह एक संरक्षित स्थल है.कुछ साल पहले कांग्रेस के शासन के दौरान इस स्थल को एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के संरक्षण में रखा गया था.”
सपा विधायक के बयान से विवाद
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र विधायक अबू आसिम आजमी द्वारा मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी ने हाल ही में विवाद खड़ा कर दिया था. औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी के कारण आजमी को पिछले सप्ताह महाराष्ट्र विधानसभा से 26 मार्च को बजट सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया गया था.
हालांकि, बाद में आजमी ने माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें इसका पछतावा है. आजमी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. बीआर आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, राजश्री शाहूजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक शब्दों की कल्पना भी नहीं कर सकता, लेकिन प्रशांत कोराटकर, राहुल सोलापुरकर ने उनके खिलाफ बोला है, उनके पास सुरक्षा है, मेरे बयान पर यह हंगामा क्यों?”